menu-icon
India Daily

India Weather: इस साल अक्टूबर में आ गई सर्दियां? उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिश से मौसम ने बदला रंग, IMD का बड़ा अलर्ट

India Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी ने समय से पहले ठंड का एहसास करा दिया है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. आईएमडी ने अक्टूबर में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान जताया है. इस साल सर्दियां जल्दी और सामान्य से ज्यादा ठंडी हो सकती हैं.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
India Weather: इस साल अक्टूबर में आ गई सर्दियां? उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिश से मौसम ने बदला रंग, IMD का बड़ा अलर्ट
Courtesy: Pinterest

India Weather: दिल्ली और उत्तर भारत में अचानक बदले मौसम ने लोगों को समय से पहले सर्दी का एहसास करा दिया है. मंगलवार सुबह राजधानी में हुई बारिश और तापमान में तेज गिरावट ने मौसम को ठंडा बना दिया. वहीं, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे ठंड और बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार सर्दियां समय से पहले दस्तक दे सकती हैं.

श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार रात से ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में भी मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में लगातार तीसरे दिन बर्फबारी हुई, जबकि निचले और मध्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे दिन का तापमान काफी नीचे चला गया.

सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अक्टूबर महीने में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान जताया है. आंकड़ों के अनुसार, इस महीने औसतन 75.4 मिमी वर्षा होती है, लेकिन इस साल यह 115 प्रतिशत तक पहुंच सकती है. हालांकि उत्तर-पश्चिम भारत, यानी दिल्ली समेत कई हिस्सों में आगे चलकर सामान्य से कम वर्षा की संभावना जताई गई है.

देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान 

आईएमडी के मुताबिक, देश के अधिकांश हिस्सों में अक्टूबर में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा. केवल कुछ मध्य और दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में तापमान सामान्य या नीचे रह सकता है. वहीं, उत्तर-पूर्व मानसून सीजन यानी अक्टूबर-दिसंबर तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में अधिक सक्रिय रहने की संभावना है, जहां औसत से 112 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो सकती है.

सर्दियों में समान्य से ज्यादा ठंड की संभावना

मौसम वैज्ञानिक इस बदलाव को ला नीना परिस्थितियों से जोड़ रहे हैं. अमेरिकी मौसम एजेंसी NOAA के अनुसार, अक्टूबर से दिसंबर के बीच ला नीना विकसित होने की संभावना 71 प्रतिशत है. आमतौर पर ला नीना की स्थिति में सर्दियां सामान्य से ज्यादा ठंडी होती हैं. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि हालांकि अक्टूबर में तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा, लेकिन पोस्ट-मानसून सीजन में कमजोर ला नीना विकसित हो सकता है, जिससे सर्दियों में ठंड का असर ज्यादा दिख सकता है. भारतीय महासागर डाइपोल (IOD) की स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है और समुद्र की सतह का तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि अभी का यह मौसम एक संक्रमण काल है, जो आने वाले दिनों में सर्दियों को पहले और अधिक ठंडा बना सकता है.