menu-icon
India Daily

Indian Air Force Day 2025: 93वें वायुसेना दिवस पर भारत की ‘हवाई ताकत’ से कांपा दुश्मन! नहीं देखा होगा आसमान में ऐसा प्रदर्शन

Indian Air Force Day 2025: भारतीय वायु सेना ने अपने 93वें स्थापना दिवस पर हिंडन एयर बेस पर भव्य परेड और दमदार एयर शो के साथ देश की हवाई शक्ति का प्रदर्शन किया है. राफेल, सुखोई और मिग-29 की उड़ानों से गूंज उठा आसमान, वहीं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने की ताकत दिखा दी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Indian Air Force Day 2025
Courtesy: India Daily

Indian Air Force Day 2025: भारतीय वायु सेना (IAF) आज बुधवार को अपना 93वां वायु सेना दिवस हिंडन एयर बेस पर मनाया है. इस मौके पर राफेल, सुखोई Su-30MKI, मिग-29, और स्वदेशी नेत्र AEW&C जैसे अत्याधुनिक विमानों ने आसमान में शक्ति प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन ने न सिर्फ भारत की हवाई क्षमता को दर्शाया बल्कि देश की तकनीकी प्रगति का भी परिचय कराया. समारोह की शुरुआत में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया.

इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी मौजूद रहे.
सभी शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

ऑपरेशन सिंदूर बना केंद्र बिंदु

इस बार के वायु सेना दिवस की थीम 'ऑपरेशन सिंदूर- सटीकता और शक्ति का प्रतीक' रही है. इस ऑपरेशन को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 'कायरतापूर्ण' पहलगाम आतंकी हमले के बाद अंजाम दिया था. वायु सेना प्रमुख ने इसे 'भारत की एकजुटता, तकनीकी श्रेष्ठता और दृढ़ इच्छाशक्ति' का उदाहरण बताया है.

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया कि कैसे भारत की वायु शक्ति किसी भी चुनौती का सटीक और संतुलित जवाब देने में सक्षम है. यह हमारे स्वदेशी कौशल और रक्षा बलों के सामंजस्य का प्रमाण है.'

इस साल के एयर शो में भारत की शक्ति का नजारा देखने लायक था. राफेल, सुखोई Su-30MKI, मिग-29, C-17 ग्लोबमास्टर III, C-130J हरक्यूलिस, और अपाचे हेलीकॉप्टर जैसे एयरक्राफ्ट ने आसमान में करतब दिखाए. स्वदेशी आकाश मिसाइल सिस्टम और रोहिणी रडार भी प्रदर्शन का हिस्सा रहे. दिलचस्प बात यह रही कि हाल ही में सेवानिवृत्त मिग-21 बाइसन को भी श्रद्धांजलि स्वरूप इस प्रदर्शन में शामिल किया गया.

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी वायु योद्धाओं, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, 'भारतीय वायु सेना ने हर संकट और आपदा के समय साहस, प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का परिचय दिया है. हमारे वायु योद्धा राष्ट्र की सेवा में निरंतर तत्पर हैं.'

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, 'भारतीय वायु सेना बहादुरी, अनुशासन और सटीकता की प्रतीक है. उन्होंने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी हमारे आकाश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.'

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि 'पहलगाम में हुए आतंकी हमले' ने पूरे देश को झकझोर दिया था. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय वायुसेना ने न केवल आतंकियों को निशाना बनाया, बल्कि पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए मजबूर कर दिया. यह ऑपरेशन इस बात का प्रमाण बना कि भारत किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब निर्णायक और सटीक तरीके से देने में सक्षम है.