10 प्वाइंट्स में समझें हमारी वायुसेना से क्यों कांपते हैं पाक- चीन?
Km Jaya
2025/10/08 12:14:55 IST
भारतीय वायुसेना दिवस
भारतीय वायुसेना दिवस हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है. यह दिन देश की सुरक्षा और बलिदान देने वाले वायु योद्धाओं को समर्पित है. इस साल 93वां स्थापना दिवस गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर मनाया गया.
Credit: @IAF_MCC x accountभारतीय वायुसेना की स्थापना
भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी. पहले इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स कहा जाता था.
Credit: @IAF_MCC x accountचौथी सबसे बड़ी वायुसेना
कर्मियों और विमानों की संख्या के आधार पर, भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है. इसमें 1700 से ज्यादा विमान और करीब 1,40,000 कर्मी कार्यरत हैं.
Credit: @IAF_MCC x accountयुद्धों में भूमिका
भारतीय वायुसेना ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ चार युद्ध (1947, 1965, 1971, 1999) और चीन के खिलाफ एक युद्ध (1962) में अपनी वीरता दिखाई है.
Credit: @IAF_MCC x accountसबसे ऊंची हवाई पट्टी
दौलत बेग ओल्डी (लद्दाख) में भारतीय वायुसेना की दुनिया की सबसे ऊंची हवाई पट्टी है, जो समुद्र तल से 16,614 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
Credit: @IAF_MCC x accountआधुनिक फाइटर जेट्स
IAF के पास सुखोई-30 एमकेआई, मिराज-2000, तेजस जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान मौजूद हैं, जो इसकी ताकत को कई गुना बढ़ाते हैं.
Credit: @IAF_MCC x accountआदर्श वाक्य
भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य है- “नभः स्पृशं दीप्तम्”, जो भगवद गीता के ग्यारहवें अध्याय से लिया गया है.
Credit: @IAF_MCC x accountप्रमुख ऑपरेशन्स
IAF ने कई अहम ऑपरेशन किए हैं जैसे- ऑपरेशन मेघदूत, सफेद सागर, पुमलाई, बालाकोट और सिंदूर.
Credit: @IAF_MCC x accountभारतीय वायुसेना की महिला शक्ति
भारतीय वायुसेना की महिला विंग में कई साहसी अधिकारी हैं. विंग कमांडर व्योमिका सिंह, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर निकिता पांडे ने अहम ऑपरेशनों में भाग लिया.
Credit: Pinterestआपदा राहत में सहयोग
2013 की आपदा में, वायुसेना ने 65 दिनों में 3,536 मिशन पूरे कर 23,892 नागरिकों को सुरक्षित निकाला. यह उसकी मानवीय प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
Credit: @IAF_MCC x account