Indus Water Treaty: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब पानी के मोर्चे पर भी भारत ने सख्ती दिखा दी है. हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के जवाब में भारत ने अब रणनीतिक कदम उठाते हुए चिनाब नदी पर बने सलाल डैम और बगलिहार डैम के कई गेट खोल दिए हैं. इससे पाकिस्तान की ओर पानी का प्रवाह तेजी से बढ़ गया है.
जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से जलाशयों का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच चुका था. सुबह 8:15 बजे रामबन में स्थित बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट का गेट खोल दिया गया. यही स्थिति सलाल डैम में भी देखी गई, जहां जलभराव के कारण कई गेट खोलने पड़े. इससे पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी की मात्रा अचानक बढ़ गई है.
कुछ दिन पहले भारत ने पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी के प्रवाह को कम करने के लिए इन डैम के गेट बंद कर दिए थे. इससे चिनाब नदी का जलस्तर पाकिस्तान में 25-30 फीट से घटकर 2-3 फीट हो गया था. लेकिन अब डैम खोलने से स्थिति पलट गई है और विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान के पंजाब और सिंध जैसे क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है.
भारत का यह कदम सिर्फ एक जल प्रबंधन नहीं बल्कि एक रणनीतिक दबाव भी माना जा रहा है. इससे पाकिस्तान की पहले से जूझ रही अर्थव्यवस्था और कृषि प्रणाली पर अतिरिक्त भार पड़ेगा. यह स्पष्ट संकेत है कि भारत अब संधियों और संसाधनों का इस्तेमाल कर पाकिस्तान को हर स्तर पर जवाब देने की नीति पर काम कर रहा है.
#WATCH रियासी, जम्मू-कश्मीर: वीडियो चिनाब नदी पर बने सलाल बांध से है। बांध का 3 गेट खुला हुआ दिखाई दे रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
(वीडियो सुबह 7.30 बजे शूट किया गया है) pic.twitter.com/2eRQhKwLkv
पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में हमले की कोशिश की है. भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया है. भारतीय सेना की एयर डिफेंस सिस्टम S-400 से ड्रोन्स-मिसाइल मार गिराया. सेना इसका वीडियो जारी किया है. एक ट्वीट में सेना ने कहा कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के तहत नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सशस्त्र बलों द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया.