menu-icon
India Daily

J&K School Closed: भारत-पाक तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में स्कूल बंद, राज्य में हाई अलर्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर में आज और कल सभी स्कूल बंद रहेंगे.

princy
Edited By: Princy Sharma
J&K School Closed: भारत-पाक तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में स्कूल बंद, राज्य में हाई अलर्ट
Courtesy: Social Media

Jammu-Kashmir News: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण जम्मू और कश्मीर सरकार ने सुरक्षा को नजर में रखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. सरकार ने शुक्रवार और शनिवार को सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है.

शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि यह फैसला हालात को देखते हुए लिया गया है, ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. यह कदम उस वक्त उठाया गया जब रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों से भारत के प्रमुख सैन्य ठिकानों जैसे जम्मू, पठानकोट और उधमपुर पर हमले की कोशिशों को नाकाम कर दिया है.

ऑपरेशन सिंदूर

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ चुका है, खासकर उस वक्त जब भारतीय सेना ने बुधवार सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के लॉन्च पैड्स पर सटीक हवाई हमले किए. ये हमले जम्मू और कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब थे, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे.

बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला

सुरक्षा हालात को लेकर अब जम्मू और कश्मीर में लोग गहरे चिंतित हैं और सरकार ने यह निर्णय लिया है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी.