menu-icon
India Daily

'INDIA ब्लॉक, जिसमें अब AAP शामिल नहीं, करेगा बड़ी ऑनलाइन बैठक,' जानिए कौन बैठक में हो रहा शामिल और कौन नहीं?

INDIA गठबंधन की यह बैठक संसद सत्र से पहले विपक्ष की एकजुटता और रणनीति को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को यह कहते हुए पार्टी से बाहर निकलने की घोषणा की कि यह गुट “एकजुट रहने और अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने में विफल रहा है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
INDIA bloc
Courtesy: Social Media

विपक्षी गठबंधन भारत के दल शनिवार 19 जुलाई को ऑनलाइन बैठक करेंगे , जिसमें वे केंद्र सरकार को घेरने के लिए आगामी संसद मानसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा करेंगे. भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) लगभग तीन दर्जन विपक्षी दलों का एक गुट है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैठक संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले हो रही है, जो सोमवार से शुरू हो रहा है और यह काफी लंबे अंतराल के बाद हो रही है, जब भारत ब्लॉक ने देश की राजनीतिक स्थिति पर संयुक्त रूप से विचार-विमर्श करने के लिए पिछली बार बैठक की थी.

INDIA ब्लॉक बैठक में कौन भाग ले रहा है?

आम आदमी पार्टी (आप) ने विपक्षी समूह से खुद को दूर कर लिया है, वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), जिसके बारे में पहले कहा गया था कि वह इंडिया ब्लॉक बैठक में शामिल नहीं होगी, ने कहा कि उसके राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ऑनलाइन बैठक में भाग लेंगे. आम आदमी पार्टी ( आप ) ने शुक्रवार को यह कहते हुए पार्टी से बाहर निकलने की घोषणा की कि पार्टी एकजुट रहने और अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने में विफल रही है. आम आदमी पार्टी के अलावा किसी अन्य भारतीय ब्लॉक पार्टी के बैठक में शामिल न होने की कोई जानकारी नहीं है.

बैठक में कौन होगा शामिल?

इस बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार रात एक पोस्ट में कहा, "देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए शनिवार, 19 जुलाई, 2025 को शाम 7 बजे भारतीय दलों के नेताओं की एक ऑनलाइन बैठक होगी."कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय दल एकजुट है और इसके प्रमुख नेता शनिवार को ऑनलाइन विचार-विमर्श करेंगे और बाद में दिल्ली में बैठक करेंगे.

नेताओं द्वारा बिहार में मतदाता सूची के चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), पहलगाम हमले पर चर्चा की मांग और ऑपरेशन सिंदूर सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है. जयराम रमेश ने कहा कि ब्लॉक के सभी प्रमुख नेता शनिवार की बैठक में भाग लेंगे.

प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा

न्यूज एजेंसी PTI ने जयराम रमेश के हवाले से कहा, "विभिन्न कार्यक्रमों के कारण लोग शनिवार को दिल्ली नहीं आ पाएंगे. यह निर्णय लिया गया है कि संसद सत्र से पहले हम एक ऑनलाइन बैठक करेंगे. उसके बाद, हम दिल्ली में भी मिलेंगे."रमेश ने कहा, "सवाल यह पूछा जाना चाहिए कि पी. नड्डा के बाद भाजपा अध्यक्ष के नाम की घोषणा अब तक क्यों नहीं की गई... भाजपा के लोगों को इस बात की चिंता करने की जरूरत है कि उनकी पार्टी में क्या हो रहा है और भाजपा तथा आरएसएस के बीच क्या चल रहा है.