menu-icon
India Daily

जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत- नीति आयोग

India Beats Japan To Become 4th Largest Economy: अर्थव्यवस्था के मामले में भारत ने आधिकारिक तौर पर जापान को पीछे छोड़ दिया है. नीति आयोग के सीईओ बी वी आर सुब्रह्मण्यम के अनुसार, भारत आधिकारिक तौर पर जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
NITI Aayog CEO

India Beats Japan To Become 4th Largest Economy: नीति आयोग के सीईओ बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने पुष्टि कर बताया है कि भारत आधिकारिक तौर पर जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. शनिवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुब्रह्मण्यम ने अनुकूल वैश्विक और आर्थिक स्थितियों पर जोर दिया, जिसने भारत के उत्थान में योगदान दिया है.

इंटरनेशनल मोनेट्री फंड (IMF) से मिली जानकारी का हवाला देते हुए सुब्रह्मण्यम ने कहा, "हम अब 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं." उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अब जापान से बड़ी है. केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही उससे आगे हैं. सुब्रह्मण्यम ने भरोसा जताया कि भारत आगे बढ़ता रहेगा, उन्होंने कहा कि अगले 2.5 से 3 वर्षों में भारत के दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद है.

सुब्रह्मयम ने दिया ट्रंप को जवाब: 

इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले एप्पल आईफोन भारत या किसी अन्य देश के बजाय अमेरिका में ही बनाए जाएंगे. इसका सुब्रह्मण्यम ने जवाब देते हुए कहा कि टैरिफ का प्रभाव अनिश्चित है. हालांकि, उन्होंने बताया कि भारत अपनी अनुकूल परिस्थितियों के कारण मैन्यूफैक्चरिंग के लिए एक परफेक्ट जगह है जो कॉस्ट इफेक्टिव भी है.

सुब्रह्मण्यम ने यह भी उल्लेख किया कि परिसंपत्ति मुद्रीकरण के दूसरे दौर की योजना बनाई जा रही है, जिसकी घोषणा अगस्त में होने की उम्मीद है. यह कदम अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है.