menu-icon
India Daily
share--v1

INDIA में पड़ी दरार, कांग्रेस ने किया दिल्ली की सातों सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, AAP बोली- तो फिर...

Delhi News: कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. वहीं, INDIA गठबंधन की सहयोगी आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
INDIA में पड़ी दरार, कांग्रेस ने किया दिल्ली की सातों सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, AAP बोली- तो फिर...

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के मकसद से 26 विपक्षी दलों ने मिलकर  INDIA नाम का एक गठबंधन बनाया था, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर अब इस गठबंधन में दरार पड़ती दिखाई दे रही है.

ताजा मामला दिल्ली की लोकसभा सीटों से जुड़ा है. कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. वहीं, INDIA गठबंधन की सहयोगी आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है.

दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व की अहम बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. 

बैठक में पार्टी के सभी नेताओं ने मिलकर फैसला लिया कि उनकी पार्टी दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस बैठक में गठबंधन और आम आदमी पार्टी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.

वहीं कांग्रेस नेता और दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करके एकजुट होकर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हमने आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं की.

 हमारा अपना रास्ता है. अरविंद केजरीवाल की नीतियों को एक्सपोज करने के लिए हमने पोल खोल यात्रा से लेकर कई कोशिशें की हैं.

जो दिल्ली जीतता है, उसी का देश होता है- अलका लांबा
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि 3 घंटे तक चली इस मीटिंग में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई. संगठन में क्या कमजोरिया हैं, उन पर कैसे काम किया जाए? 

अलका लांबा ने कहा कि लोकसभा का चुनाव कैसे जीतना है इस पर चर्चा हुई. हमें आदेश हुआ है कि दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ना है. ये बात हुई है कि जिसकी दिल्ली हुई उसी का देश होता है. इतिहास भी यही बताता है. इसलिए हमें दिल्ली की सभी सीटों की तैयारी करने के लिए कहा गया है.

कांग्रेस के फैसले पर AAP ने जताई नाराजगी
कांग्रेस पार्टी के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि अगर कांग्रेस ने दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है तो फिर INDIA गठबंधन का क्या मतलब है?

AAP नेता विनय मिश्रा ने कहा कि यह कांग्रेस का बहुत हैरान करने वाला फैसला है. अगर कांग्रेस का यही फैसला है तो फिर INDIA गठबंधन का क्या औचित्य रह जाता है? 

उन्होंने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल को इस पर फैसला करना चाहिए कि आगे क्या करना है. मिश्रा ने कहा कि जो देश हित में सर्वोपरि है वही फैसला होना चाहिए.

INDIA की बैठक में लेंगे फैसला- सौरभ भारद्वाज
कांग्रेस पार्टी के बयान पर दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब INDIA के सभी दल बैठेंगे, तब सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे. 

सभी पार्टियों का राष्ट्रीय नेतृत्व आमने-सामने बैठकर इस पर चर्चा करेगा. तब पता चलेगा कि कौन सी पार्टी को कौन सी सीटें मिलती हैं. यह तो बहुत आगे की बात है.

अलका लांबा और अनिल चौधरी पर पलटवार करते हुए सौरभ भारद्वाज नेकहा कि ये बहुत छोटे-छोटे नेता हैं. इनकी जमानत भी नहीं बची थी. दोनों को वोट मिला भी लें तो भी वे नहीं जीतेंगे.

यह भी पढ़ें: अब महंगी फीस से मिलेगी आजादी, यूपी सरकार ने UPSC परीक्षाओं के लिए शुरू की फ्री कोचिंग, ऐसे करें आवेदन