Gadchiroli Naxalite Surrender: नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 61 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. इनमें वरिष्ठ नक्सली नेता एम वेणुगोपाल उर्फ भूपति भी शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार, भूपति पर भारी इनाम घोषित था और वह लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में था.
गढ़चिरौली पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इनमें प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का एक केंद्रीय समिति सदस्य, 10 डिविजनल कमेटी सदस्य और दर्जनों अन्य सक्रिय कैडर शामिल हैं. यह नक्सल संगठन की ताकत पर बड़ा असर माना जा रहा है क्योंकि भूपति संगठन के शीर्ष नेतृत्व में शामिल था और उसकी रणनीतिक भूमिका बेहद अहम मानी जाती थी.
🚨 BIG BREAKING: Senior Naxal leader Mallojula Venugopal alias Bhupathi, carrying a ₹10 crore bounty, has surrendered to Gadchiroli Police along with 60 associates. He’ll formally lay down arms before CM Fadnavis on Oct 16. Govt targets Naxal-Free India by Mar 31, 2026. pic.twitter.com/vKFLDLt0EJ
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) October 14, 2025Also Read
- मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के बाद WHO का सख्त कदम, कोल्ड्रिफ समेत भारत में इन तीन कफ सिरप को किया बैन
- Jammu and Kashmir Terrorist Infiltration: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एलओसी पर दो आतंकवादी हुए ढेर
- Weather Update: देश में मानसून की विदाई के बाद गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, इन राज्यों में सुबह-शाम गिर रहा तापमान!
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने इस आत्मसमर्पण को देश के लिए बड़ी सफलता बताया. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा और बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में तेजी से विकास होगा.' गढ़चिरौली, छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा इलाका है जहां लंबे समय से नक्सली सक्रिय रहे हैं.
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि भूपति के सरेंडर से नक्सली संगठन की कमर टूट जाएगी. पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को भविष्य के पुनर्वास के बारे में आगे की जानकारी आने वाले दिनों में जारी होने की उम्मीद है. अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में गढ़चिरौली और आसपास के इलाकों में लगातार ऑपरेशन चलाए गए हैं, जिनका असर अब दिखने लगा है.