menu-icon
India Daily

Weather Update: देश में मानसून की विदाई के बाद गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, इन राज्यों में सुबह-शाम गिर रहा तापमान!

Weather Update: देश से मौसम की विदाई लगभग हो चुकी है. कुछ राज्यों में गुलाबी ठंड ने दस्तक भी दे दी है. जिसकी वजह से सुबह और शाम ठंड महसूस होने लगी है. हालांकि कुछ राज्यों में अभी भी बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
Weather Update: देश में मानसून की विदाई के बाद गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, इन राज्यों में सुबह-शाम गिर रहा तापमान!
Courtesy: Pinterest

Weather Update: देश के उत्तरी राज्यों से दक्षिण-पश्चिम मानसून वापस लौट चुका है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में ठंड ने दस्तक दे दी है और तापमान तेजी से नीचे जा रहा है. खासकर सुबह-शाम के वक्त ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, 25 अक्टूबर के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी पारा गिरेगा. लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ सकती है.  

मौसम विभाग की ओर से दक्षिण के राज्य केरल, तमिलनाड और तेलंगाना में बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी मूसलाधार बारिश के आसार हैं. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. 

इन राज्यों में तापमान में गिरावट 

दिल्ली में आज का मौसम साफ रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि, 25 अक्टूबर के बाद तापमान में कमी आएगी. सुबह-शाम ठंड बढ़ने से गर्म कपड़े पहनने की जरूरत पड़ सकती है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया हैं, यानी बारिश की कोई आशंका नहीं है. ग्रामीण इलाकों में सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगा है. सितंबर में हुई अच्छी बारिश के बाद अब मौसम शुष्क रहेगा. अगले सप्ताह से तापमान में और गिरावट आएगी. बिहार में 14 अक्टूबर को बारिश की उम्मीद नहीं है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. सुबह-शाम ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि गिरते तापमान के बीच स्वास्थ्य का ध्यान रखें.  

झारखंड में  वज्रपात की आशंका

झारखंड में 14 अक्टूबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है. आकाशीय बिजली और वज्रपात की आशंका है. 24 सितंबर के बाद फिर से बारिश परेशानी बढ़ा सकती है. उत्तराखंड में 14 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा. सभी जिले ग्रीन जोन में हैं. पिछले दिनों बादल फटने से 50 से अधिक लोगों की जान गई थी. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी बारिश की कोई संभावना नहीं है. जून से अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ठंड बढ़ने से लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश में आज मौसम साफ रहने वाला है, यहां बारिश की संभावना नहीं है.