menu-icon
India Daily

दिवाली में डॉक्टर साहब नहीं पहुंचे अस्पताल तो हेल्पर ने यूट्यूब पर देख कर किया ECG, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जोधपुर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिवाली के दिन कर्मचारियों के कमी होने पर लैब अटेंडेंट यूट्यूब पर देख कर मरीज का ECG स्कैनिंग कर रहा है. वीडियो के सामने आते ही सरकारी अस्पताल की जांच शुरू कर दी गई है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rajasthan Viral Video
Courtesy: Social Media Post

Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर से अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक अस्पताल में कार्यरत लैब अटेंडेंट यूट्यूब पर देख कर एक मरीज पर ECG स्कैन करता नजर आ रहा है. यह वीडियो जोधपुर के सरकारी अस्पताल की बताई जा रही है. जिसमें दिवाली के दिन कर्मचारियों के कमी होने पर लैब अटेंडेंट यूट्यूब पर देख कर मरीज का ईसीजी स्कैनिंग कर रहा है. वीडियो के सामने आते ही सरकारी अस्पताल की जांच शुरू कर दी गई है. 

इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए परिवार वालों ने सरकारी अस्पताल के खिलाफ विरोध जताया है. उन्होंने मरीज पर किए जा रहे इस प्रक्रिया पर आपत्ति जताई और कहा कि बिना सही जानकारी के मरीज पर स्कैनिंग करने से उसकी जान भी जा सकती थी. वहीं इस मामले पर आरोपी लैब अटेंडेंट का कहना है कि वो मरीज का भला चाहता था. अस्पताल में कोई स्टाफ नहीं था, जिसकी वजह से उसके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचा. 

परिवार ने जताया विरोध 

जोधपुर के पावटा स्थित सरकारी अस्पताल से सामने आए इस मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल यह उठ रहा है कि क्या सरकारी अस्पतालों में मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. साथ ही इस बात पर भी सवाल उठ रहा है कि क्या लैब अटेंडेंट ने जो किया वो किसी भी तरके से उचित था. क्योंकि लैब अटेंडेंट ने खुले तौर पर इस बात को स्वीकार किया है कि उसने पहले कभी किसी मरीज पर ईसीजी नहीं किया था. उसके पास इस मशीन के इस्तेमाल करने के लिए कोई अनुभव नहीं था, लेकिन इसके बावजूद उसने मरीज को बचाने की कोशिश की. 

मरीज के परिवार वालों ने इस बात पर कड़ा विरोध जताया है. ईसीजी को आम मशीन नही है. इस मशीन का इस्तेमाल हृदय की विद्युत गतिविधि को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है. गलत रिपोर्ट के कारण गलत इलाज और गलत परिणाम आ सकते हैं. 

दिवाली के कारण नहीं आए डॉक्टर

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें निखिल अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि YouTube से सीखा ईसीजी करना ! इस वीडियो में अटेंडेंट कहता नजर आ रहा है कि मैं लैब टेक्नीशियन नहीं हूं और ना ही मैंने पहले कभी ECG की है. पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि यह वीडियो दिवाली का है. जिसमें स्टाफ की कमी के बीच जोधपुर के पावटा सेटेलाइट हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन नहीं होने पर एक कर्मचारी यूट्यूब वीडियो देखकर मरीज का ईसीजी कर रहा है.