menu-icon
India Daily

दिवाली पर ड्रम को बना दिया रॉकेट, IIT धनबाद के स्टूडेंट्स ने एलन मस्क को भी कर दिया फेल, वीडियो देखकर आप भी बोलेंगे-WOW

IIT Dhanbad Viral Video: सोशल मीडिया पर IIT धनबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां छात्र एक पटाखा जलाते हैं और उसे एक प्लास्टिक के ड्रम या कूड़ेदान के नीचे रख देते हैं. फिर जो हुआ उसका नजारा देख सभी छात्र मजा उठाते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IIT Dhanbad Viral Video
Courtesy: Instagram

IIT Dhanbad Viral Video: पूरे भारत ने दिवाली का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया. ,सोशल मीडिया पर आए दिन दिवाली से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जहां लोग दिवाली पर डांस, दिया जलाते हुए या पटाखे फोड़ते हुए दिखाई दे रहे थे. लेकिन IIT धनबाद में दिवाली का एक अलग ही नजारा देखने को मिला जहां छात्रों ने खास अंदाज में पटाखे जलाए हैं.

इसका एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र एक पटाखा जलाते हैं और उसे एक प्लास्टिक के ड्रम या कूड़ेदान के नीचे रख देते हैं. इसके बाद वे दूर जाकर इस अनोखे नजारे का मजा लेते हैं.

वीडियो  हुआ वायरल

पटाखा फूटते ही जोरदार आवाज होती है और ड्रम तेजी से हवा में उछलकर चार मंजिला हॉस्टल की ऊंचाई तक पहुंच जाता है. इस नजारे को देख वहां मौजूद सभी छात्र खुशी से चिल्लाने लगते हैं. इस अनोखी तरकीब से पटाखा फोड़ने का तरीका छात्रों के बीच काफी पॉपुलर हो गया और उनका उत्साह देखते ही बनता था. 

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @cis_tales नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसके कैप्शन में लिखा था, 'IIT धनबाद के रॉकेट बॉयज' वीडियो के पोस्ट होते ही इसे लाखों लोगों ने देखा और इसे 6 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोगों को ये अनोखा अंदाज खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, 'ये तो सिर्फ हॉस्टल वाले ही कर सकते हैं.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नासा तुम्हारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है'.