'ये रिश्ता वाकई खास हो गया' RCB के लिए कब तक खेलते रहेंगे विराट कोहली? खुद किया खुलासा
Virat Kohli: आईपीएल 2025 में विराट कोहली आरसीबी के लिए कप्तान करने वाले हैं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 21 करोड़ में रिटेन किया है. कोहली ने संकेत दिए हैं कि वो इस फ्रेंचाइजी के लिए 20 साल खेल सकते हैं.
Virat Kohli: आईपीएल 2025 में विराट कोहली का जलवा दिखने वाला है. वो एक बार फिर आरसीबी की जर्सी में मैदान पर उतरेंगे और अपनी टीम को पहला खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. विराट का आरसीबी से गहरा नाता है. वो पहले सीजन यानी 2008 से इस टीम का हिस्सा हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है, जो कोहली पर खूब प्यार बरसाती है. अब कोहली ने इस टीम के साथ अपने फ्यूचर को लेकर बड़ा संकेत दिया है.
35 साल के हो चुके विराट कोहली अपने करियर के अंतिम दौर में हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वे कब संन्यास लेंगे. उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि आईपीएल खेलना जारी रखेंगे. इस सवालों के बीच उन्होंने संकेत दिया है वो 2027 तक इस टीम के लिए खेलना चाहते हैं.
कोहली ने 'आरसीबी बोल्ड डायरीज' में कहा कि इस चक्र के अंत तक वे आरसीबी के लिए 20 साल पूरे कर चुके होंगे, जो उनके लिए बहुत खास अनुभव होगा. उनके इस बयान से संकेत मिलता है कि वे कम से कम 2027 तक खेलते रहेंगे.
कभी नहीं सोचा था- विराट
विराट कोहली ने कहा 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक टीम के लिए इतने साल खेलूंगा, लेकिन इतने सालों में रिश्ता वाकई खास हो गया है. कोहली ने RCB के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा, "मैं खुद को RCB के अलावा कहीं और नहीं देखता और मुझे बहुत खुशी है कि ऐसा हुआ.'
आरसीबी से मेरा रिश्ता बहुत गहरा
कोहली ने आगामी नीलामी में नई टीम बनाने और फैंस के साथ जुड़ाव पर भी बात की. कोहली ने कहा 'मैं हमेशा की तरह बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि सभी जानते हैं कि आरसीबी मेरे लिए क्या मायने रखती है. इतने सालों में यह एक बहुत ही खास रिश्ता रहा है, जो लगातार मजबूत होता जा रहा है और आरसीबी के लिए खेलते हुए मैंने जो अनुभव किया है, वह वाकई खास है. मुझे उम्मीद है कि प्रशंसक और फ्रैंचाइज से जुड़े सभी लोग भी ऐसा ही महसूस करेंगे.'
खिताब जीतने का वादा किया
विराट कोहली ने आईपीएल खिताब जीतने के लक्ष्य पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "जाहिर है, लक्ष्य अगले चक्र में कम से कम एक बार आईपीएल खिताब जीतना है."उन्होंने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि आरसीबी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
इस बार भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे
विराट ने कहा 'हम हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने जा रहे हैं और जिस तरह से हम अपना क्रिकेट खेलते हैं, उस पर सभी को गर्व महसूस कराने की कोशिश करेंगे. इतने सालों से आपके अटूट समर्थन के लिए प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं वास्तव में आभारी हूं.'
विराट के नाम 8 हजार से ज्यादा रन
बता दें कि 2008 से लेकर अब तक आईपीएल में कोहली ने आरसीबी के लिए 131 के स्ट्राइक रेट से 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं. वो इस टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर भी हैं.