menu-icon
India Daily

पुणे के स्वयंभू बाबा का काला कारनामा, मोबाइल में डाउनलोड करवाता था ऐप, रिमोट एक्सेस लेकर उन्हें सेक्स करते देख लेता था मजे

तांदर अपने शिकार से कहता था कि फोन को खुला रखें ताकि वह उनकी यौन गतिविधियों को देखकर "ग्रहों की खामियां" पहचान सके.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
In Pune Baba used to watch his devotees having sex by taking remote access of their mobile phones

पुणे और पिंपरी-चिंचवड में अपराध का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, और हर दिन नए-नए सनसनीखेज मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला पिंपरी-चिंचवड पुलिस क्षेत्र के बावधन थाने से सामने आया है, जहां एक स्वयंभू बाबा को काला जादू, ठगी, और मोबाइल रिमोट एक्सेस ऐप के जरिए लोगों की निजी जिंदगी पर नजर रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी पर कई धाराओं में मामला दर्ज

आरोपी का नाम प्रसाद उर्फ बाबा उर्फ प्रसाद भिमराव तांदर है, जो मुलशी तालुका के स्वामी समर्थ बिल्डिंग, सुस गांव का निवासी है. उसके खिलाफ महाराष्ट्र मानव बलि और अन्य अमानवीय, दुष्ट और अघोरी प्रथा निवारण और उन्मूलन अधिनियम, 2013, और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बाबा का काला कारनामा

तांदर बावधन क्षेत्र में एक आश्रम चलाता था, जहां वह ज्योतिष और काले जादू के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान करने का दावा करता था. पुलिस के अनुसार, वह अपने आगंतुकों को एक विशेष ऐप डाउनलोड करने के लिए कहता था, जिसके जरिए वह उनके फोन का एक्सेस प्राप्त कर लेता था. इसके बाद, वह आगंतुकों को महिलाओं, जिनमें कुछ सेक्स वर्कर भी शामिल थीं, के साथ यौन गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाता था. वह इस दौरान उनके फोन के जरिए उनकी निजी गतिविधियों को चुपके से देखता था.

"ग्रहों की खामियां" का बहाना

तांदर अपने शिकार से कहता था कि फोन को खुला रखें ताकि वह उनकी यौन गतिविधियों को देखकर "ग्रहों की खामियां" पहचान सके. यह उसका अपराध को छिपाने का एक तरीका था.

पुलिस की कार्रवाई और अपील

बावधन पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल विभुते ने कहा, "अब तक चार पीड़ितों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. हम अन्य पीड़ितों की पहचान और आरोपी के कार्यप्रणाली को समझने के लिए जांच कर रहे हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा. हम जनता से अपील करते हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति इस बाबा द्वारा ठगा गया हो, तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराए."