छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई. एक हाथी ने दो भाइयों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले की जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी. यह घटना तपकारा वन क्षेत्र के केरसई गांव की बताई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि केकड़े और पड़वा नामक दो भाईयों को शनिवार की सुबह एक जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला.
वन अधिकारियों के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब 3 बजे जंगली हाथी ने दोनों भाइयों पर तब हमला किया जब वह मिट्टी से बने घर में सो रहे थे. हाथी की उपस्थिति का एहसास होने पर एक भाई बाहर गया तो आथी ने उसे कुचलकर मार डाला. भाई को बचाने के लिए दूसरा भाई आया तो हाथी ने उसे भी मारा डाला. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
वन विभाग की ओर से दोनों भाइयों के परिवार वालों को 25,000-25,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. उत्तरी छत्तीसगढ़ में इंसान और हाथियों के बीच इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वन विभाग के अधिकारी समय-समय पर गांव वालों को अलर्ट करते रहते हैं.
जंगली हाथी अक्सर जंगल के किनारे अकेले मकानों की ओर भोजन की तलाश में जाते हैं. इस दौरान अगर उन्हें कोई इंसान मिलता है तो वह उन पर हमला कर देते हैं. शुक्रवार की रात एक लोनर हाथी ने इस तरह इन दोनों भाइयों को पटक पटक कर मार डाला.
सामुदायिक भवन में लोगों को किया जा रहा विस्थापित
इस घटना के सामने आने के बाद वन विभाग जंगल के पास बने मकानों में रह रहे लोगों को सामुदायिक भवन में विस्थापित करने के लिए जुट गया है. दरअसल, इस इलाके में बिजली की सुविधा नहीं है इसलिए इंसान जंगली हाथी का शिकार बन जाते हैं.