menu-icon
India Daily

'छात्रों की मौत स्वीकार नहीं, कार्रवाई होगी', कोचिंग सेंटर हादसे पर बोले दिल्ली के LG

Old Rajendra Nagar: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद छात्रों बड़े पैमाने पर विरोध जता रहे हैं. घटना पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का जवाब आया है. उन्होंने कहा कि यह आपाधिक लापरवाही है, दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

India Daily Live
'छात्रों की मौत स्वीकार नहीं, कार्रवाई होगी', कोचिंग सेंटर हादसे पर बोले दिल्ली के LG
Courtesy: sOCIAL mEDIA

Old Rajendra Nagar:  दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में भारी बारिश के कारण एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया. इस दौरान तीन छात्रों की मौत हो गई. यह हादसा राव आईएस कोचिंग सेंटर का बताया जा रहा है. इस घटना पर पुलिस ने अब तक दो लोगों को भी अरेस्ट किया है. इस हादसे पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का बयान सामने आया है. उन्होंने रविवार को दिल्ली में दो अलग-अलग घटनाओं में सिविल सेवाओं की तैयारी करने वाले 4 छात्रों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा यह अस्वीकार्य और दुर्भाग्यपूर्ण है. 

शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में भारी बारिश के कारण एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी. वहीं, इस हफ्ते की शुरुआत में जलभराव की वजह से बिजली का झटका लगने से एक छात्र की मौत हो गई थी.इन घटनाओं के बाद छात्रों में आक्रोश फैल गया है. वे बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 

एक दशक से परेशान है दिल्ली की जनता

एक्स पर दिल्ली के एलजी ने कई पोस्टों के जरिए लिखा कि इन घटनाओं के मूल कारण में संबंधित एजेंसियां और विभागों द्वारा काम की उपेक्षा है. उनका इशारा प्रशासनिक विफलता की ओर था. इसके बाद उन्होंने कहा कि शहर में जल निकासी और संबंधित बुनियादी ढांचे के साथ-साथ इनके समाधान के लिए अपेक्षित प्रयास भी स्पष्ट रूप से ध्वस्त हो गए हैं. यह कुशासन की व्यापक दुर्दशा का संकेत है.दिल्ली की जनता ऐसी समस्याओं से पिछले एक दशक से जूझ रही है.

बख्शे नहीं जाएंगे दोषी 

कोचिंग संस्थानों और मकान मालिकों की भूमिका पर भी सवाल उठाया गया कि वे भारी फीस और किराया देने वाले छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है वह अक्षम्य है और ऐसे मुद्दों को अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए संभागीय आयुक्त को मंगलवार तक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. उन्होंने वादा किया कि लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.