menu-icon
India Daily

ठंड और बारिश का दोहरा असर, 4 राज्यों में बरसात के आसार, 8 शहरों में शीत लहर का अलर्ट

देश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. एक ओर उत्तर और पूर्वी भारत के कई शहरों में शीत लहर और घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Rain Alert in Four States Cold Wave Warning for Eight Cities
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: दिसंबर की ठंड अब अपने असर में नजर आने लगी है. कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जबकि कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही और बारिश के संकेत मिल रहे हैं.

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, शीत लहर, कोहरा और बारिश तीनों मिलकर आने वाले दिनों में लोगों की परेशानी बढ़ा सकते हैं. प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है.

पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में बारिश के संकेत

मौसम विभाग का कहना है कि 9 दिसंबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बादल छाए रह सकते हैं. अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं तमिलनाडु और पुडुचेरी में 11 दिसंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. समुद्री इलाकों में हवाओं के तेज रहने के अनुमान को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

कोहरे और ठंड से प्रभावित शहर

उत्तर और पूर्वी भारत के कई शहरों में सुबह के समय घना कोहरा और भीषण शीत लहर देखी जा सकती है. बिहार के पटना, पूर्णिया, किशनगंज, झारखंड के रांची और जमशेदपुर, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, आगरा और प्रयागराज में ठंड का असर अधिक रहने वाला है. दृश्यता कम होने से यात्रा में सावधानी जरूरी बताई गई है.

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ठंड का असर

राजधानी दिल्ली में तापमान में गिरावट के साथ शीत लहर का प्रकोप दिख सकता है. सुबह और रात में ठिठुरन बढ़ेगी. उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ठंड और तेज हो सकती है. आने वाले दिनों में पछुआ हवाएं चलने से तापमान और नीचे जाने की संभावना है.

बिहार में बढ़ेगी परेशानी

बिहार में 9 दिसंबर से ठंड का असर और तेज होने के आसार हैं. ग्रामीण इलाकों में सुबह की तेज ठंडी हवा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. खुले में काम करने वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

पहाड़ी राज्यों में भी अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर और मंडी में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में बर्फीली हवाओं की चेतावनी दी गई है. नैनीताल और मसूरी जैसे इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.