menu-icon
India Daily

सबकुछ धुंधला है...कोहरे की चादर, ठंड का प्रहार, 9 राज्यों के 19 जिलों में पारा 5 से नीचे; IMD का नया अलर्ट

उत्तर भारत में शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है. 9 राज्यों के 19 जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
सबकुछ धुंधला है...कोहरे की चादर, ठंड का प्रहार, 9 राज्यों के 19 जिलों में पारा 5 से नीचे; IMD का नया अलर्ट
Courtesy: GEMINI

नई दिल्ली: देश के उत्तर से लेकर पूर्व और पश्चिम तक कड़ाके की ठंड का असर गहरा गया है. सुबह घना कोहरा सड़कों और रेलवे ट्रैक पर रफ्तार रोक रहा है. IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक 3 जनवरी 2026 को 9 राज्यों के 19 जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.

कई जिलों में विजिबिलिटी 10 मीटर तक गिर गई, जिससे वाहन रेंगते नजर आए. रेल संचालन पर भी असर पड़ा. मौसम विभाग ने हेल्थ को लेकर एडवाइजरी जारी की है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सुबह-रात घर से बाहर कम निकलने की सलाह दी गई है.

उत्तर प्रदेश – कोहरे का सबसे घना पहरा

देवरिया, गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, बरेली, अमेठी, आगरा, टुंडला, मथुरा, झांसी, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में सुबह घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता 10-25 मीटर के बीच दर्ज की गई. लखनऊ में सुबह अधिकतम तापमान 8 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है. गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही और लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए.

हिमाचल प्रदेश – सुरंगों के बीच बर्फीली सर्दी

शिमला, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू और मनाली में कोहरे के साथ हाड़ कंपाने वाली ठंड जारी है. शिमला में सुबह तापमान 0 डिग्री तक पहुंच गया. ऊंची पहाड़ियों पर तेज हिमपात देखने को मिला. स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों को सड़क फिसलन और कम विजिबिलिटी को लेकर सतर्क किया है.

पंजाब – कोहरे ने रोकी रफ्तार

अमृतसर, जालंधर, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, तरनतारन, मोगा, बठिंडा, लुधियाना और बरनाला में घने कोहरे का असर गंभीर रहा. सुबह तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ. सड़क पर वाहनों की कतारें लंबी दिखीं और हॉर्न कम, फॉग लाइट ज्यादा बोलती नजर आई.

उत्तराखंड – ऊंचाई पर बर्फ, मैदानी में धुंध

देहरादून, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, मसूरी, लैंसडाउन, पौड़ी और नैनीताल में ठंड चरम पर है. देहरादून में सुबह तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया. ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जारी है, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे ने सुबह की शुरुआत सुस्त कर दी.

बिहार – 20 से ज्यादा जिलों में कोहरे का अलर्ट

पटना, गया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, अररिया, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, भोजपुर और बक्सर समेत 20+ जिलों में IMD ने घने कोहरे की चेतावनी दी है. पटना में सुबह तापमान 7-8 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. सुबह 20 मीटर के बाद कुछ भी साफ नहीं दिखा.

झारखंड – शीतलहर का डबल अटैक

रांची, जमशेदपुर, बोकारो, पलामू, कोडरमा, गुमला, लोहरदगा, चतरा और हजारीबाग में कोहरे के साथ तेज शीतलहर चली. रांची में सुबह तापमान 9 डिग्री दर्ज हुआ. बाजार देर से खुले और चाय-अलाव की डिमांड बढ़ी रही.

राजस्थान – रेगिस्तानी ठंड का तीखा असर

शेखावटी क्षेत्र के सीकर, चुरु और झुंझुनू में घना कोहरा छाया रहा. जयपुर, उदयपुर और भरतपुर में भी विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई. जयपुर में सुबह पारा 8 डिग्री पर पहुंच गया. गुलाबी शहर की सुबह सफेद धुंध में डूबी नजर आई.

मध्य प्रदेश – कोहरे ने बढ़ाई सतर्कता

भोपाल, ग्वालियर, मुरैना, दतिया और भिंड में घना कोहरा रहा. IMD ने हेल्थ और ट्रैवल को लेकर एडवाइजरी जारी की है. भोपाल में सुबह तापमान 11 डिग्री दर्ज हुआ. रीवा और सीधी में भी ठंड का असर तेज रहेगा.

दिल्ली-NCR – 20 मीटर पर थमी नजर

दिल्ली और आसपास नोएडा-गाजियाबाद में सुबह अत्यधिक घना कोहरा रहा. विजिबिलिटी 20 मीटर से नीचे दर्ज की गई. पारा 5 डिग्री तक पहुंचा. फॉग के कारण ट्रैफिक धीमा और सुबह की शुरुआत चुनौतीपूर्ण रही.