menu-icon
India Daily

'Grok AI से बनाई जा रहीं महिलाओं की अश्लील तस्वीरें', सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र को लिखा पत्र

X प्लेटफॉर्म पर Grok AI के दुरुपयोग से महिलाओं की तस्वीरों को अश्लील बनाए जाने के आरोप सामने आए हैं. सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

Kanhaiya Kumar Jha
'Grok AI से बनाई जा रहीं महिलाओं की अश्लील तस्वीरें', सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र को लिखा पत्र
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जहां रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना रहा है, वहीं इसके दुरुपयोग से गंभीर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मौजूद AI चैटबॉट Grok को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि इस टूल का इस्तेमाल महिलाओं की तस्वीरों को अश्लील बनाने और उनकी निजता भंग करने के लिए किया जा रहा है.

प्रियंका चतुर्वेदी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर Grok AI के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया है. उन्होंने बताया कि X पर कुछ लोग महिलाओं की तस्वीरें अपलोड कर AI से कपड़े कम करने या उन्हें यौन रूप में प्रस्तुत करने जैसे निर्देश दे रहे हैं. यह एक खतरनाक और चिंताजनक ट्रेंड बनता जा रहा है.

फर्जी अकाउंट से हो रहा खेल

सांसद के मुताबिक इस दुरुपयोग में फर्जी अकाउंट्स की बड़ी भूमिका है. इन अकाउंट्स के जरिए महिलाओं की तस्वीरें साझा की जाती हैं और AI से अश्लील बदलाव करवाए जाते हैं. चिंता की बात यह है कि यह केवल फर्जी प्रोफाइल तक सीमित नहीं है, बल्कि वे महिलाएं भी इसका शिकार हो रही हैं, जो खुद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती हैं.

निजता और कानून का उल्लंघन

प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने पत्र में साफ कहा कि यह महिलाओं की निजता का गंभीर उल्लंघन है. किसी की तस्वीर का बिना अनुमति इस तरह इस्तेमाल करना न सिर्फ अनैतिक है, बल्कि आपराधिक भी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि Grok AI ऐसे निर्देशों को मानकर इस व्यवहार को बढ़ावा दे रहा है, जो बेहद खतरनाक संकेत है.

सरकार से सख्त कदम की मांग

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार संबंधी संसदीय स्थायी समिति की सदस्य के रूप में उन्होंने सरकार से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की अपील की. उनका कहना है कि भारत मूकदर्शक नहीं बन सकता, जब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महिलाओं की गरिमा खुलेआम रौंदी जा रही हो. उन्होंने X समेत सभी टेक कंपनियों से AI में मजबूत सुरक्षा उपाय जोड़ने की मांग की.

अन्य प्लेटफॉर्म पर भी खतरा

चतुर्वेदी ने चेताया कि ऐसा ही चलन अन्य बड़े टेक प्लेटफॉर्म पर भी उभर रहा है, जहां इस पर कोई प्रभावी निगरानी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो महिलाएं ऑनलाइन स्पेस से बाहर होने को मजबूर हो जाएंगी. उन्होंने मंत्रालय से इस पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई और जवाब की उम्मीद जताई.