menu-icon
India Daily

तमिलनाडु में चेन्नई समेत कई इलाकों में तेज बारिश मचा सकती है 'हाहाकार,' IMD ने दी चेतावनी

चेन्नई के कई जिलों में आज भारी बारिश का खतरा बढ़ गया है, जिसके चलते आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने निम्न-दाब क्षेत्र के कारण कई इलाकों में तेज बारिश की आशंका जताई है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
IMD issues orange alert as heavy rain likely in Chennai and Tamil Nadu
Courtesy: GEMINI

तमिलनाडु, चेन्नई के कुछ हिस्सों में मौसम एक बार फिर करवट लेता दिखाई दे रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट लागू किया है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि श्रीलंका के तट के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना निम्न-दाब क्षेत्र इस परिवर्तन की मुख्य वजह है. इस सिस्टम के सक्रिय होने से तटीय इलाकों में बारिश बढ़ने की संभावना है.

कई जिलों में पहले से ही पानी भरने और तेज हवाओं की स्थिति दर्ज की जा चुकी है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने तथा अनावश्यक यात्राओं से बचने की सलाह दी है. वहीं, राज्य सरकार लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए है और राहत टीमों को standby पर रखा गया है.

ऑरेंज अलर्ट जारी

तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई, तिरुवरुर और मयिलादुथुराई में आज भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में दिनभर तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. प्रशासन ने स्कूलों और दफ्तरों से जुड़े विभागों को हालात के अनुसार निर्णय लेने की सलाह दी है, जबकि स्थानीय निकायों को जलभराव रोकने की तैयारी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

चेन्नई सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि चेन्नई, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, नागपट्टिनम और पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. लगातार हो रही मध्यम बारिश से शहरों में हल्का जलभराव शुरू हो चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि हवा की रफ्तार 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जो समुद्री गतिविधियों को प्रभावित कर सकती है.

17 नवंबर का पूर्वानुमान

आईएमडी के अनुसार, कल यानी 17 नवंबर को चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, थूथुकुडी और कन्याकुमारी जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा संभव है. इस पूर्वानुमान को देखते हुए राहत दल पहले से ही सक्रिय कर दिए गए हैं. तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. कई जगहों पर पेड़ गिरने और बिजली कटौती की संभावनाएं भी जताई गई हैं.

केरल के लिए येलो अलर्ट

तिरुवनंतपुरम मौसम केंद्र ने पूरे केरल के लिए पीला अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि मौसमी गतिविधियों में अचानक वृद्धि हो सकती है, जिसमें भारी बारिश से लेकर तेज हवाएं शामिल हैं. पिछले दिनों की भारी बारिश से कई क्षेत्रों में पहले ही नुकसान हुआ है. ऐसे में नए सिस्टम के कारण स्थिति और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है.

निम्न-दाब क्षेत्र बना वजह

मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर को दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न-दाब क्षेत्र बना है, जो ऊपरी वायु चक्रवातीय परिसंचरण से प्रभावित है. इसी सिस्टम के कारण तमिलनाडु और आसपास के राज्यों में भारी वर्षा हो रही है. पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे तक मौसम इसी तरह सक्रिय रहेगा और समुद्र में तूफानी हालत बने रह सकते हैं.