menu-icon
India Daily

दक्षिण में मूसलाधार बारिश, उत्तर में शीतलहर से बढ़ेगी टेंशन, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

उत्तर भारत में ठंड और दक्षिण भारत में भारी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगी. दिल्ली से यूपी तक शीतलहर छाएगी, जबकि तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
weather forecast india daily
Courtesy: social media

आज देश भर में मौसम कई तरह के बदलाव लेकर आने वाला है. जहां उत्तर भारत में नवंबर की शुरुआत से ही शीतलहर लोगों को परेशान कर रही है, वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी ने चिंता बढ़ा दी है. 

तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. दूसरी ओर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. ऐसे में जानिए आपके राज्य में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.

तमिलनाडु के 8 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

तमिलनाडु में मौसम विभाग ने 8 जिलों- कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, रामनाथपुरम, शिवगंगा, विरुधुनगर, तेनकासी और थेनी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. लगातार बढ़ते बादलों और तेज हवाओं के कारण हालात बिगड़ सकते हैं. विभाग ने लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने और समुद्र तटों से दूर रहने की अपील की है.

दिल्ली में मौसम कैसा रहेगा

दिल्ली में आज सुबह के समय शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है. अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. राजधानी में लगातार गिरता तापमान और उत्तरी हवाएं ठंड का असर और बढ़ा सकती हैं. मौसम विभाग ने बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में आज कानपुर, बाराबंकी, इटावा, लखनऊ और प्रयागराज जैसे जिलों में सुबह तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में हल्की गिरावट संभव है. हालांकि पछुआ हवाओं की रफ्तार कम होने से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन अगले कुछ दिनों में ठंड दोबारा तेज हो सकती है. मौसम विभाग ने ठंड संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतने को कहा है.

उत्तराखंड में मौसम कैसा रहेगा

उत्तराखंड में आज तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना है. देहरादून का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच सकता है. पहाड़ी इलाकों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं, जिससे सुबह-शाम का मौसम काफी सिहरन भरा हो सकता है. लोगों को स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की सलाह दी गई है.

मध्य प्रदेश-राजस्थान में मौसम कैसा रहेगा

मध्य प्रदेश और राजस्थान में 19 नवंबर से शीतलहर का असर बढ़ सकता है. मैदानी इलाकों में सुबह के समय 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं. इन दोनों राज्यों में तापमान में गिरावट जारी रहेगी, जिससे सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा. मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचने और सुबह के समय यात्रा के दौरान सावधानी रखने की सलाह दी है.