menu-icon
India Daily

देश में कोहरे और शीतलहर से कांप उठेंगे ये राज्य, IMD ने दी चेतावनी; जानें जनवरी 2026 में कैसी रहेगी ठंड

IMD के अनुसार जनवरी 2026 में देश के कई हिस्सों में तेज ठंड, कोहरा और शीतलहर देखने को मिल सकती है. रात और दिन दोनों समय तापमान में गिरावट का अनुमान है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
देश में कोहरे और शीतलहर से कांप उठेंगे ये राज्य, IMD ने दी चेतावनी; जानें जनवरी 2026 में कैसी रहेगी ठंड
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: जनवरी 2026 में ठंड का असर देश के बड़े हिस्से में साफ तौर पर देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जनवरी से मार्च 2026 तक का मौसम आउटलुक जारी किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार जनवरी में शीतलहर, कोहरा और तापमान में गिरावट आम जनजीवन को प्रभावित कर सकती है. दिसंबर की ठंडी रातों के बाद जनवरी में सर्दी और तेज होने की संभावना है.

IMD का कहना है कि इस बार ठंड सिर्फ सुबह और रात तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि दिन में भी ठंड का अहसास होगा. उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी ज्यादा असर दिखा सकती है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में जनवरी से मार्च के दौरान ठंड ज्यादा रहने का अनुमान है. इन इलाकों में मौसमी बारिश सामान्य से कम रह सकती है. 

रबी फसलों पर कैसा पड़ेगा असर?

उत्तर पश्चिम भारत को सर्दियों में सालाना बारिश का करीब 18 प्रतिशत हिस्सा मिलता है, जबकि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में यह आंकड़ा 31 प्रतिशत तक होता है. बारिश कम रहने से रबी फसलों और जल प्रबंधन पर असर पड़ सकता है. IMD के मुताबिक जनवरी 2026 में न्यूनतम तापमान देश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से कम रह सकता है. 

इसका मतलब है कि रातें ज्यादा ठंडी होंगी. मध्य भारत के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में शीतलहर वाले दिन ज्यादा हो सकते हैं. 

कितना रहेगा तापमान?

वहीं उत्तर पूर्व भारत और दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य या थोड़ा ज्यादा रह सकता है. दिन के तापमान की बात करें तो कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम रहने की संभावना है. हालांकि उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य या थोड़ा ज्यादा रह सकता है. 

IMD ने यह भी बताया है कि प्रशांत महासागर में ला नीना जैसी स्थिति बनी हुई है. समुद्र की सतह का तापमान औसत से कम है. इसका असर जनवरी के मौसम पर पड़ सकता है. अनुमान है कि जनवरी से मार्च 2026 के दौरान स्थिति धीरे धीरे न्यूट्रल हो सकती है. 

कितनी है बारिश की संभावना?

बारिश को लेकर IMD ने कहा है कि जनवरी 2026 में देशभर में औसत बारिश सामान्य रह सकती है. लेकिन उत्तर पश्चिम, पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में बारिश कम हो सकती है. 

मध्य भारत और उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में कुछ जगह सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. IMD ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि जनवरी की ठंड इस बार ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकती है.