अहमदाबाद: भारत में पहली बुलेट ट्रेन को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. अब इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि देश की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ने लगेगी. शुरुआत में यह ट्रेन गुजरात के सूरत और वापी के बीच चलाई जाएगी.
श्विनी वैष्णव के द्वारा घोषित इस तारीख के अनुसार गुजरात में अगले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले बुलेट ट्रेन राज्य की पटरी पर दौड़ना शुरु कर देगी.
जल्द ही गुजरात को पहली बुलेट ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. रेल मंत्री ने कहा कि गुजरात में बुलेट ट्रेन परियोजना का काम काफी तेजी से आगे बढ़ चुका है. वह खुद कई बार गुजरात जाकर निर्माण कार्य की समीक्षा भी कर चुके हैं. पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस परियोजना की प्रगति देखने गुजरात पहुंचे थे.
रेल मंत्री के मुताबिक अब बुलेट ट्रेन शुरू होने में लगभग 20 महीने का ही समय शेष रह गया है. गुजरात को यह सौगात आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मिलेगी.
The bullet train will run for the first time in the country in 2027
— The Viral Scroll 💬 (@TheViralScroll) January 1, 2026
-#BulletTrain#Gujarat pic.twitter.com/ORftx03BwE
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) इस साल के अंत तक सूरत से बिलिमोरा के बीच बुलेट ट्रेन का ट्रायल करने की योजना बना रही है. अगर ट्रायल सफल रहा तो इसके बाद तय तारीख पर यात्री सेवा शुरू की जाएगी.
जब मुंबई से अहमदाबाद के बीच पूरा बुलेट ट्रेन रूट चालू हो जाएगी, तो दोनों शहरों के बीच सफर करने में सिर्फ 2 घंटे 7 मिनट का ही समय लगेगा. ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 320 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.
गुजरात में बुलेट ट्रेन के कुल आठ स्टेशन बनाए जा रहे हैं. अहमदाबाद में दो स्टेशन होंगे—एक साबरमती और दूसरा कालूपुर रेलवे स्टेशन पर. बाकी स्टेशन राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में बनाए जा रहे हैं.
अब अगर मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर की कुल लंबाई लंबाई की बात की जाए तो यह 508 किलोमीटर लंबा है. रेल मंत्री के अनुसार, 15 अगस्त 2027 को जैसे ही बुलेट ट्रेन शुरू होगी, भारत उन गिने-चुने देशों में शामिल हो जाएगा जहां हाई-स्पीड ट्रेन चलती है. इसके साथ ही यह भारत की प्रगति का एक प्रतीक भी माना जा सकता है. बता दें ये पूरा प्रोजेक्ट साल 2029 तक बनकर तैयर होगा.