menu-icon
India Daily
share--v1

'मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ... मोहब्बत की दुकान में नफरत', सिंधिया ने हमला बोलते हुए किस 3C का कर दिया जिक्र!

Jyotiraditya Scindia attacks Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जोरदार जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी की 'मोहब्बत की दुकान' में सिर्फ नफरत की चीजें उपलब्ध हैं.

auth-image
Avinash Kumar Singh
'मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ... मोहब्बत की दुकान में नफरत', सिंधिया ने हमला बोलते हुए किस 3C का कर दिया जिक्र!

Jyotiraditya Scindia attacks Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जोरदार जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी की 'मोहब्बत की दुकान' में सिर्फ नफरत की चीजें उपलब्ध हैं.

'कटौती, कमीशन और भ्रष्टाचार, MP में थी कांग्रेस 3C की सरकार.....'

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, “कांग्रेस झूठ और लूट की पार्टी है. राहुल गांधी कहते हैं कि उनके पास 'मोहब्बत की दुकान' है लेकिन उस 'मोहब्बत की दुकान' में केवल नफरत की चीजें हैं. एक तरफ है बीजेपी की डबल इंजन सरकार और दूसरी तरफ बिना इंजन वाली सरकार है.राज्य में 15 महीने तक चली कांग्रेस सरकार 3सी (कटौती, कमीशन और भ्रष्टाचार) की सरकार थी. जनता उन्हें अच्छी तरह से पहचान चुकी है.”

'मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ....'

सिंधिया ने एक लोकप्रिय बॉलीवुड गीत "झूठ बोले कौवा काटे" का जिक्र करते हुए कहा कि झूठ बोले कौआ काटे, मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हूं. सिंधिया ने अशोकनगर में एक सार्वजनिक रैली में बोलते हुए "किसानों की कर्जमाफी के नाम पर 26 लाख फर्जी प्रमाणपत्र बांटे गए. उनमें से कुछ प्रमाणपत्र मैंने भी बांटे. एक पुरानी कहावत है- झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियो. मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हूं."

'MP में लड़की अब बोझ नहीं बल्कि लखपति....'

लाडली लक्ष्मी योजना के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सराहना करते हुए सिंधिया ने कहा कि जब एक लड़की पैदा होती है तो उसे अब लखपति माना जाता है. उन्होंने सीएम शिवराज की पीठ थपथपाते हुए कहा "मध्य प्रदेश में जब लड़की पैदा होती थी तो परिवार को लगता था कि उन पर बोझ आ गया है. जब मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार आई तो उन्होंने सबसे पहला कदम लाड़ली लक्ष्मी योजना उठाया. अब जब सिंधिया ने कहा कि किसी परिवार में एक लड़की का जन्म होता है तो उसे अब बोझ नहीं बल्कि लखपति माना जाता है."

'CM नहीं सिर्फ विकास की रेस में शामिल....'

CM बनने के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा "हम कभी भी सीएम पद की रेस में नहीं थे, न ही आज मैं इसमें शामिल हूं. मेरी दादी, मेरे पिता, उनमें से कोई भी सीएम की रेस में नहीं रहा है. हम सिर्फ विकास की रेस में शामिल हैं. मैं 2018 में भी सीएम रेस में नहीं था और न आज हूं."

राज्य की 230 सीटों पर मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं. 22.36 लाख वोटर पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें: Tamil Nadu में बारिश का सितम, कई जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट', स्कूल कॉलेज बंद