menu-icon
India Daily

हैदराबाद जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की विशाखापत्तनम में इमरजेंसी लैंडिग, मची अफरा-तफरी

विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक एस राजा रेड्डी ने पुष्टि की कि विशाखापत्तनम से दोपहर 2.38 बजे उड़ान भरने वाली उड़ान IX 2658, हवा में समस्या आने के 20 मिनट बाद ही वापस लौट आई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Air India Express flight
Courtesy: Social Media

Air India Express flight: विशाखापत्तनम से हैदराबाद जा रहे 103 यात्रियों को ले जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को गुरुवार को विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. अधिकारियों ने बताया कि पायलट ने इंजन में समस्या की सूचना दी थी जो पक्षी के टकराने के कारण होने का संदेह है. 

विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक एस राजा रेड्डी ने पुष्टि की कि विशाखापत्तनम से दोपहर 2.38 बजे उड़ान भरने वाली उड़ान IX 2658, हवा में समस्या आने के 20 मिनट बाद ही वापस लौट आई. रेड्डी ने पीटीआई को बताया , "विशाखापत्तनम से उड़ान भरने के बाद पायलट ने इंजन में कुछ समस्या की सूचना दी. इसलिए उन्होंने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया और विशाखापत्तनम वापस लौट आए. विमान सुरक्षित रूप से उतरा और यात्रियों को उतार दिया गया.

उन्होंने आगे कहा कि पायलट द्वारा आपातकालीन लैंडिंग की मांग करने से पहले विमान ने केवल 10 समुद्री मील की दूरी तय की थी. रेड्डी ने कहा, एयरलाइन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, विमान के ऊपर चढ़ते समय पक्षी के टकराने की संदिग्ध घटना हुई. विमान दोपहर 3 बजे तक सुरक्षित रूप से उतर गया और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.