menu-icon
India Daily

Kolkata Gang Rape Case: खराब रैंक लाने के बावजूद कैसे मिला एडमिशन? कोलकाता गैंगरेप के आरोपी पर बीजेपी ने उठाए सवाल

दक्षिण कलकत्ता के लॉ कॉलेज में हुए बलात्कार मामले ने एक नया मोड़ सामने आया है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक आरोपी, जैब अहमद, के कॉलेज में प्रवेश को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Kolkata Gang Rape Case
Courtesy: x

Kolkata Gang Rape Case: दक्षिण कलकत्ता के लॉ कॉलेज में हुए बलात्कार मामले ने एक नया मोड़ सामने आया है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक आरोपी, जैब अहमद, के कॉलेज में प्रवेश को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. इस मामले ने न केवल कोलकाता, बल्कि पूरे देश में कानून और व्यवस्था पर बहस छेड़ दी है.

सोमवार को एक एक्स पोस्ट में, अमित मालवीय ने दावा किया कि जैब अहमद को दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज में प्रवेश दिया गया, जबकि उसने कलकत्ता विश्वविद्यालय लॉ प्रवेश परीक्षा (CULET-UG 2024) में 2634 की "निराशाजनक" रैंक हासिल की थी. मालवीय ने सवाल उठाया कि "इस प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में जैब अहमद को किसने सीट दी? कौन उसे बचा रहा है? हम जवाब मांगते हैं. और हम अभी जवाब मांगते हैं." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मेधावी और कानून का पालन करने वाले छात्रों को प्रवेश से वंचित किया जा रहा है.

टीएमसी सरकार पर निशाना

मालवीय ने पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “ममता बनर्जी के बंगाल में आपका स्वागत है - जहां कानून के शासन का मजाक उड़ाया जाता है और राजनीतिक संबंधों वाले अपराधियों को बचाने के लिए संस्थानों को व्यवस्थित रूप से नष्ट कर दिया जाता है.” यह बयान राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाता है.

बलात्कार मामले का विवरण

जैब अहमद सहित तीन आरोपियों को यौन उत्पीड़न और आपराधिक षडयंत्र के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 25 जून को कॉलेज परिसर के सुरक्षा गार्ड के कमरे में 24 वर्षीय कानून की छात्रा के साथ बलात्कार का आरोप है. पीड़िता ने मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के विवाह प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसके बाद मिश्रा ने उसे जबरन कमरे में ले जाकर बलात्कार किया. इस दौरान जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी ने अपराध को रिकॉर्ड किया, जबकि सुरक्षा गार्ड को बाहर रहने का आदेश दिया गया.

कोलकाता में उबाल

इस घटना ने कोलकाता में व्यापक आक्रोश पैदा किया है. शहर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं, जो पिछले साल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार-हत्या मामले की याद दिलाते हैं. उस मामले में 8 और 9 अगस्त, 2024 की मध्यरात्रि को एक स्नातकोत्तर मेडिकल छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या की गई थी.