Stones fell from hill: अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में सैपर कैंप के पास सोमवार दोपहर भारी भूस्खलन हुआ है. दिरांग और तवांग से रिश्ता टूट गया है. गाड़ियों की आवाजाही ठप है और लंबा जाम लगा है. घटनास्थल के वीडियो में वहां अफरा-तफरी का माहौल दिखा, जहां पहाड़ से पत्थर लुढ़क रहे थे और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे.
वीडियो में एक आदमी चिल्लाता है, ओए कुछ आ रहा है." दूसरा चिल्लाता है, " बैक मारो, बैक मारो. ऐ भाई, बैक करो, बैक करो. बैक करो, जल्दी. " एक अन्य ने कहा, " और आएगा, हटो, हटो (और भी बहुत कुछ होगा. हट जाओ)."वहीं, वीडियो में कुछ लोग हॉर्न बजा रहे हैं और अपनी गाड़ियों को तेजी से पीछे कर रहे हैं.
#WATCH
— Now&Next (@NowNext0111) August 26, 2025
Video: Boulders Roll Down Hill, Hit Vehicles, Disrupt Road Link In ArunachalAt least, two vehicles have been reportedly damaged, however, no human casualties have been reported.#ArunachalPradesh #Landslide #BreakingNews #news #Hearts2Hearts pic.twitter.com/FKmPSCxfWR
कुछ लोग गाड़ियों से उतरकर भागते दिख रहे हैं. पत्थर लगातार गिर रहे थे. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ चट्टानें गाड़ियों से टकराईं. वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ चट्टानें कारों से टकराईं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रशासन के अनुसार, मरम्मत का काम जारी है और बुधवार तक यातायात बहाल हो सकता है.