Jaipur News: 18 अगस्त को जिस अनुज नामक बच्चे को किडनैप किया गया था जयपुर पुलिस ने उसे किडनैपरों से सकुशल छुड़ा लिया. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक होटल में बंधक बनाकर रखा था और उसके मुंह पर पट्टी बांध दी थी. अपहरणकर्ता ने अनुज के परिवार से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी.
तुरंत हरकत में आई पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही जयपुर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. पुलिस ने होटल को ट्रैक किया और आरोपियों को धर दबोचा. यही नहीं पुलिस ने सफलतापूर्वक अपहृत बच्चे को भी छुड़ा लिया.
हैलो अनुज, जयपुर पुलिस
पुलिस के ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस अधिकारी होटल के उस कमरे में घुसते हैं जहां अनुज को छुपा रखा था. कमरे में घुसते ही पुलिस ने कहा, 'हैलो अनुज, जयपुर पुलिस.' अनुज नींद से उठते हुए पुलिस वालों को हाथ हिलाते हुए हाय करता है.
अनुज...जयपुर पुलिस
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 27, 2024
जयपुर से 18 अगस्त को अनुज का अपहरण हुआ। किडनैपर मुंह पर टेप, हाथ-पैर बांधकर ले गए। फैमिली से 20 लाख फिरौती मांगी। पुलिस ने पहले आरोपियों को दबोचा, फिर हिमाचल प्रदेश के होटल में पहुंचकर अनुज को रिकवर किया। मास्टरमाइंड वीरेंद्र सिंह, सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। pic.twitter.com/BYZ6bGvUUm
अपहरण कांड में 5 आरोपी गिरफ्तार
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 27, 2024
1- वीरेंद्र सिंह (जाट)
2- विनोद सिंह (जाट)
3- अमित सिंह (जाट)
4- जितेंद्र भंडारी (जाटव)
5- जमुना सरकार (बंगाली)
नोट : पुलिस ने अधिकारिक रूप से नाम के साथ आरोपियों की जाति भी बताई हैं। pic.twitter.com/E2jvgtBdPs
सॉफ्टवेयर इंजीनियर निकला किडनैपर
अनुज के अपहरण का मास्टर माइंड वीरेंद्र सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. इस मामले में कुल पांच लोगों वीरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, अमित सिंह, जीतेंद्र भंडारी और जमुना सरकार को गिरफ्तार किया गया है.