menu-icon
India Daily

अब जया किशोरी से मिलने का लगेगा टिकट, खर्च करने होंगे इतने हजार रुपए

कॉन्सर्ट में अलग-अलग जोन हैं जैसे आनंद भूमि जोन, प्रेम रस जोन, भक्ति रस जोन लेकिन सबसे खास है BR Zone + Meet n Greet. इस टिकट से आपको स्पेशल सीट मिलती है और कार्यक्रम के बाद जया किशोरी से पर्सनली मिलने, बात करने और फोटो खिंचवाने का मौका मिलता है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
अब जया किशोरी से मिलने का लगेगा टिकट, खर्च करने होंगे इतने हजार रुपए
Courtesy: pinterest

जया किशोरी एक बहुत लोकप्रिय कथावाचक हैं. वे मुख्य रूप से श्रीमद्भागवत कथा सुनाती हैं और 'नानी बाई का मायरा' जैसी खास कथाएं भी करती हैं. उनकी बातें सरल, भक्ति से भरी और दिल को छूने वाली होती हैं. सोशल मीडिया पर उनके फोटो और वीडियो खूब वायरल होते हैं. लाखों लोग उनकी कथाओं में जाते हैं और उनसे मिलने की इच्छा रखते हैं. वे लोगों को भक्ति और जीवन के सबक सिखाती हैं.

अब जया किशोरी से मिलने का लगेगा टिकट

पहले जया किशोरी की कथाओं में मिलना-जुलना आसान था, लेकिन अब वे 'डिवाइन कॉन्सर्ट' कर रही हैं. यह एक तरह का भक्ति संगीत और कथा का मिश्रण है. इसमें भजन, प्रवचन और अच्छा माहौल होता है. कई शहरों जैसे जयपुर, इंदौर, लखनऊ, हैदराबाद में ऐसे कार्यक्रम हो रहे हैं. लोग परिवार के साथ जाते हैं और भक्ति का आनंद लेते हैं.

Meet n Greet टिकट की क्या है खासियत?

कॉन्सर्ट में अलग-अलग जोन हैं जैसे आनंद भूमि जोन, प्रेम रस जोन, भक्ति रस जोन लेकिन सबसे खास है BR Zone + Meet n Greet. इस टिकट से आपको स्पेशल सीट मिलती है और कार्यक्रम के बाद जया किशोरी से पर्सनली मिलने, बात करने और फोटो खिंचवाने का मौका मिलता है. यह उन भक्तों के लिए है जो बहुत करीब से उनसे जुड़ना चाहते हैं.

कितने पैसे करने होंगे खर्च

बुकिंग साइट्स पर BR Zone + Meet n Greet टिकट की कीमत 16,499 रुपये दिख रही है. जब सभी टैक्स और शुल्क जोड़ते हैं तो कुल 17,956 रुपये तक पहुंच जाता है. कुछ जगहों पर यह 14,999 रुपये भी है, लेकिन ज्यादातर शहरों में टिकट की कीमत 16-17 हजार के आसपास है. यह रकम सुनकर कई लोगों को हैरानी हो रही है. कुछ कहते हैं कि भक्ति के लिए इतना पैसा? लेकिन जो लोग जया किशोरी के फैन हैं, वे टिकट बुक कर रहे हैं. टिकट BookMyShow जैसी साइट्स उपलब्ध हैं.