J&K School Closed: जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालातों के बीच प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 6 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है. हालांकि अब तय किया गया है कि सोमवार यानी 8 सितंबर से स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा. इस दौरान लगभग दो हफ्तों से कक्षाएं बंद रहीं और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई.
पिछले दिनों हुई लगातार बारिश ने घाटी और जम्मू क्षेत्र में जनजीवन काफी प्रभावित हुआ. नदियों का जलस्तर बढ़ गया, कई जगह भूस्खलन हुए और प्रसिद्ध वैष्णो देवी यात्रा को भी रोकना पड़ा. जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन को भी कक्षा 10 और 11 की परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा.
कश्मीर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर कहा कि खराब मौसम, बाढ़ और तेज हवाओं के चलते कई स्कूल भवनों को नुकसान पहुंचा है और कुछ जगहों पर पानी भर गया. इसलिए स्कूल खोलने से पहले उनकी साफ-सफाई और सेनिटाइजेशन जरूरी है. सभी संस्थानों के प्राचार्यों और स्टाफ को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कक्षाएं सुरक्षित और स्वच्छ माहौल में संचालित हों.
इसी बीच प्रशासन जम्मू शहर के निचले इलाकों में बहाली के कार्य में जुटा हुआ है. तवी नदी में आई बाढ़ ने बड़ी तबाही मचाई. 26 अगस्त को आई बाढ़ में सैकड़ों घर और खेत जलमग्न हो गए, जिससे हजारों लोग बेघर हुए. सबसे ज्यादा नुकसान जम्मू शहर के गुज्जर नगर और पीरखो क्षेत्रों में देखने को मिला. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अब तक 70 प्रतिशत जल आपूर्ति और 80 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है.
रामबन जिले में हालात और भी गंभीर रहे. यहां 283 मकानों को नुकसान हुआ जिससे 950 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा. जिले में 84 सड़कों, 98 पेयजल योजनाओं और 71 बिजली आपूर्ति फीडरों को भारी क्षति पहुंची. 29 अगस्त को राजगढ़ तहसील के द्रुब्ला गांव में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन ने काफी नुकसान पहुंचाया. लगातार बारिश और आपदा की वजह से प्रदेश भर में स्कूल बंद रहे. अब 8 सितंबर से छात्रों की कक्षाएं शुरू होंगी जिससे बच्चों की पढ़ाई सामान्य पटरी पर लौटने की उम्मीद है. प्रशासन ने साफ किया है कि स्कूल परिसर पूरी तरह साफ और सुरक्षित होने के बाद ही पढ़ाई शुरू की जाएगी.