menu-icon
India Daily

मुंबई और उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना, बांद्रा-अंधेरी इलाके में सबसे ज्यादा असर की चेतावनी

मुंबई में एक बार फिर मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सोमवार रात हुई तेज बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया, जिससे सड़क और रेल यातायात दोनों प्रभावित हुए. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, खासकर बांद्रा से अंधेरी के बीच ज्यादा असर पड़ने की संभावना जताई गई है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
MUMBAI RAIN
Courtesy: WEB

मौसम विभाग की चेतावनी के बीच मुंबई और उपनगरों में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार रात से शुरू हुई तेज बारिश ने मंगलवार सुबह तक शहर को जलजमाव और यातायात जाम की स्थिति में ला दिया. पश्चिमी और पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई, वहीं अंधेरी सब वे चौथे दिन भी पानी में डूबा रहा.

मुंबई के अंधेरी, बांद्रा, कुर्ला, और सायन जैसे इलाकों में भारी बारिश से सड़कें तालाब बन गईं. अंधेरी सबवे चौथे दिन भी बंद रहा, जिससे हजारों लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई. पूर्वी और पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक बहुत धीमा चला. लोकल ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ा. सेंट्रल और हार्बर लाइनों पर 20 से 25 मिनट की देरी दर्ज की गई. कुछ एसी कोचों में बारिश का पानी घुस गया, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

फ्लाइट ऑपरेशन्स और हाई टाइड से बढ़ी परेशानी

बारिश और जलभराव का असर हवाई सेवाओं पर भी दिखा. इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर जैसी एयरलाइनों ने यात्रियों को पहले निकलने और फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह दी है. मुंबई के अलावा पुणे में भी सप्ताहभर बारिश बनी रहने की संभावना है. 22 और 23 जुलाई को मध्यम बारिश और उसके बाद हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 25 जुलाई के बाद से बारिश के साथ गरज-चमक भी बढ़ सकती है.