मौसम विभाग की चेतावनी के बीच मुंबई और उपनगरों में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार रात से शुरू हुई तेज बारिश ने मंगलवार सुबह तक शहर को जलजमाव और यातायात जाम की स्थिति में ला दिया. पश्चिमी और पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई, वहीं अंधेरी सब वे चौथे दिन भी पानी में डूबा रहा.
मुंबई के अंधेरी, बांद्रा, कुर्ला, और सायन जैसे इलाकों में भारी बारिश से सड़कें तालाब बन गईं. अंधेरी सबवे चौथे दिन भी बंद रहा, जिससे हजारों लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई. पूर्वी और पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक बहुत धीमा चला. लोकल ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ा. सेंट्रल और हार्बर लाइनों पर 20 से 25 मिनट की देरी दर्ज की गई. कुछ एसी कोचों में बारिश का पानी घुस गया, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बारिश और जलभराव का असर हवाई सेवाओं पर भी दिखा. इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर जैसी एयरलाइनों ने यात्रियों को पहले निकलने और फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह दी है. मुंबई के अलावा पुणे में भी सप्ताहभर बारिश बनी रहने की संभावना है. 22 और 23 जुलाई को मध्यम बारिश और उसके बाद हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 25 जुलाई के बाद से बारिश के साथ गरज-चमक भी बढ़ सकती है.