menu-icon
India Daily

Mumbai Rain: मुंबई में आई आफत की बारिश! सड़के बनी समंदर, ट्रेन-फ्लाइट और मेट्रो को पहिए थमे, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट जारी

मुंबई में इन दिनों बारिश हो रही है. ऐसे में आईएमडी ने सोमवार (16 जून) को अगले 24 घंटों में शहर और उपनगरों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
मुंबई में भारी बारिश बनी आफत
Courtesy: Social Media

महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई और इसके आसपास के शहरों में भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. निचले इलाकों में जलभराव, ट्रैफिक जाम और उपनगरीय ट्रेनों के साथ-साथ मेट्रो रेल सेवाओं में व्यवधान देखा गया. पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, नागरिक अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में सोमवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में औसतन 95 मिमी बारिश दर्ज की गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटों में 95 मिमी औसत बारिश हुई. पूर्वी उपनगरों में 58 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 75 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस भारी बारिश ने शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी, जिससे आवागमन में भारी दिक्कतें हुईं.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में मुंबई और इसके उपनगरों में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. सोमवार (16 जून) को मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया, जबकि रायगढ़ के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी हुआ, जो भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी देता है. सोमवार दोपहर 3:31 बजे 4.21 मीटर की उच्च ज्वार और मंगलवार तड़के 3:31 बजे 3.44 मीटर की दूसरी उच्च ज्वार की उम्मीद है. इसके अलावा, सोमवार रात 9:41 बजे 1.86 मीटर और मंगलवार सुबह 9:10 बजे 1.33 मीटर की निम्न ज्वार है.

बारिश के चलते रेल और मेट्रो सेवाएं हुईं प्रभावित

सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे की उपनगरीय ट्रेन सेवाएं सोमवार को देरी से चलीं. कई यात्रियों ने बताया कि सुबह के व्यस्त समय में सेंट्रल रेलवे की ट्रेनें 20 से 30 मिनट देरी से थीं. दोपहर में घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा मेट्रो लाइन पर आजाद नगर स्टेशन के पास ओवरहेड तारों पर एक प्लास्टिक शीट गिरने से मेट्रो सेवा अस्थायी रूप से बाधित हुई. मुंबई मेट्रो वन ने एक्स पर बताया, “अब सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं. तेज हवाओं के कारण पास के निर्माण स्थल से एक प्लास्टिक शीट आजाद नगर मेट्रो स्टेशन के पास ओवरहेड विद्युत लाइन पर गिर गई थी, जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं.”

उड़ान सेवाओं पर पड़ा असर

इधर, इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइंस ने मुंबई के मौसम के कारण यात्रा सलाह जारी की. इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट किया, “मुंबई में भारी बारिश जारी है, और शहर के कई हिस्सों में सड़क की स्थिति धीमी है. कुछ मार्गों पर जलभराव और कम दृश्यता की सूचना है.” यात्रियों से हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले उड़ान की स्थिति जांचने और अतिरिक्त समय रखने की अपील की गई.