Weather Update: रविवार का दिन दिल्ली-NCR वालों के लिए बड़ी राहत लेकर आया. भारी गर्मी के बीच दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुआ. मानसून के आने से पहले आई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से जोरदार राहत मिली है. NCR के साथ ही उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखी गई. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश की संभावना जताई है. आइये जानें IMD का अनुमान क्या कहता है?
दो दिनों से दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुआ है. शुक्रवार को हुई बारिश ने अपना विस्तार किया और रविवार को पूरे NCR में बादल जमकर बरसे हैं. अचानक हुई तेज बारिश से थोड़ी परेशानी भी हुई लेकिन, गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है.
मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही भीषण गर्मी और लू के बीच बारिश की संभावना जताई थी. पिछले 2-3 दिन से जमकर बादल छाए हुए थे. हालांकि, थोड़ी से हवा के बाद बादल गायब हो जा रहे थे. अब रविवार को जमकर बारिश हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक, महीने के आखिर तक मानसून दस्तक दे देगा. फिलहाल उससे पहले हल्की-फुल्की बारिश जारी रहेगी. IMD के अनुसार, 23 से 29 जून बारिश की संभावना है. इसके बाद 30 जून को मानसून आ जाएगा.
छत्तीसगढ़ में भी आज सुबह कई जिलों में बारिश हुई. रायपुर समेत प्रदेश कई जगहों पर अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है. इसके बाद 26 जून से प्रदेश में बारिश की गतिविधि बढ़ जाएगी. IMD के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा में हल्की मध्यम बारिश होगी. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के कई शहरों में आज बारिश देखने को मिली.