राजस्थान में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बूंदी जिले में गुरुवार शाम हुआ हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही पलों में खुशियों से भरा सफर मातम में बदल गया. तेज रफ्तार और भारी वाहन एक बार फिर जानलेवा साबित हुए, जिससे एक ही परिवार के कई लोग काल का शिकार हो गए.
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हाईवे पर जाम लग गया और राहगीर स्तब्ध रह गए. सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. राहत और बचाव कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि कार पूरी तरह ट्रेलर के नीचे दब चुकी थी.
खबर एजेंसी ANI को पुलिस ने बताया कि कोटा-बूंदी-जयपुर फोरलेन पर बजरी से भरा ट्रेलर तेज रफ्तार में जा रहा था. अचानक उसका एक टायर फट गया, जिससे चालक संतुलन खो बैठा. ट्रेलर सामने से आ रही एसयूवी से टकराया और पलटकर सीधे कार के ऊपर गिर गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
#WATCH | Bundi, Rajasthan | Four people died and one was seriously injured in a road accident at the Silor bridge in the Sadar area of Bundi district. A trailer loaded with gravel overturned onto a car, crushing it. The incident occurred on the Kota-Bundi-Jaipur four-lane… pic.twitter.com/BTIsBKqawG
— ANI (@ANI) December 19, 2025Also Read
हादसे में मोइनुद्दीन, फरीउद्दीन, आजमीउद्दीन और उनके रिश्तेदार सैफुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक टोंक जिले के रहने वाले थे. ट्रेलर के नीचे दबने से कार में सवार लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला. हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया.
कार में मौजूद वसीउद्दीन हादसे में घायल हो गए. उन्हें मामूली चोटें आई हैं और नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. परिजनों और रिश्तेदारों का अस्पताल में तांता लगा हुआ है और माहौल गमगीन है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार सवार सभी लोग कोटा में आयोजित एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में हुए इस हादसे ने परिवार की खुशियों को हमेशा के लिए छीन लिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर हटाया और शवों को बाहर निकाला.
हादसे के बाद कुछ समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा. ट्रेलर और क्षतिग्रस्त कार हटाने के बाद रास्ता साफ कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में टायर फटना हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है.