menu-icon
India Daily

भिवंडी में गोदामों से 10 करोड़ रुपये के खतरनाक रसायन जब्त, मामला दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 30 गोदामों पर छापे मारे और अवैध रूप से रखे गए 10 करोड़ रुपये मूल्य के खतरनाक रसायन जब्त कर लिए. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Shilpa Shrivastava
Edited By: Shilpa Srivastava
Hazardous chemicals
Courtesy: Freepik

ठाणे, 24 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 30 गोदामों पर छापे मारे और अवैध रूप से रखे गए 10 करोड़ रुपये मूल्य के खतरनाक रसायन जब्त कर लिए. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि इन गोदामों के मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, खतरनाक रसायनों के विनिर्माण, भंडारण और आयात नियम तथा पेट्रोकेमिकल अधिनियमों के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पूर्णा इलाके में गोदामों पर छापा: 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बुधवार शाम को भिवंडी शहर के पूर्णा इलाके में गोदामों पर छापा मारा और पाया कि परिसर में सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से बड़ी मात्रा में विभिन्न किस्मों के रसायन रखे हुए थे.

गोदाम मालिक बाजीराव चिकने को नोटिस जारी: 

अधिकारी ने कहा, ‘‘मालिक को इन खतरनाक रसायनों से उत्पन्न खतरे के बारे में पूरी जानकारी थी, लेकिन उसने बिना किसी सावधानी या अनुमति के इन्हें एक साथ संग्रहित कर रखा था.’’ उन्होंने बताया कि गोदाम मालिक बाजीराव चिकने को नोटिस जारी किया गया है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)