menu-icon
India Daily

कांग्रेस नेता को साइबर क्राइम सेल ने किया गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किया था भ्रामक पोस्ट

पुलिस के अनुसार, राजेश सोनी ने फेसबुक पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कुछ विवादास्पद पोस्ट किए थे. ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए शुरू किया गया हालिया सैन्य अभियान है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Gujarat Congress leader arrested for misleading morale breaking posts on Operation Sindoor

गुजरात कांग्रेस के महासचिव राजेश सोनी को शुक्रवार, 6 जून 2025 को गुजरात साइबर क्राइम सेल ने गिरफ्तार किया. उन पर 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़े भ्रामक और सेना का मनोबल तोड़ने वाले सोशल मीडिया पोस्ट करने का आरोप है. यह जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दी.

पुलिस के अनुसार, राजेश सोनी ने फेसबुक पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कुछ विवादास्पद पोस्ट किए थे. ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए शुरू किया गया हालिया सैन्य अभियान है. साइबर क्राइम सेल का कहना है कि सोनी के पोस्ट न केवल भ्रामक थे, बल्कि इनसे राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा हो सकता था.

पुलिस का बयान

सीआईडी-साइबर क्राइम के पुलिस अधीक्षक भरतसिंह टांक ने बताया कि सोनी के पोस्ट से सैन्य कर्मियों का मनोबल कमजोर होने की आशंका थी. उन्होंने कहा, "इन पोस्ट्स से देश की संप्रभुता को खतरा हो सकता है." सोनी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 (देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कार्य) और धारा 353(1)(ए) (सार्वजनिक शरारत को उकसाने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

ऑपरेशन सिंदूर 6 और 7 मई की रात को शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेना था. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. इस अभियान के बाद सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट्स की बाढ़ आ गई, जिसके चलते पुलिस ने सख्ती शुरू की.

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

कांग्रेस पार्टी ने अभी तक राजेश सोनी की गिरफ्तारी पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, कुछ कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर इस गिरफ्तारी को अनुचित बताया है. गुजरात कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवानी ने दावा किया कि सोनी को रात 2 बजे राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत की पोस्ट साझा करने के लिए हिरासत में लिया गया.

जांच जारी

पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. साइबर क्राइम सेल सोनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स और उनके पोस्ट की सामग्री की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इन पोस्ट्स का मकसद जानबूझकर गलत सूचना फैलाना था. गुजरात पुलिस ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सोशल मीडिया पर नजर रखी हुई है और अब तक 17 लोगों को ऐसे ही आपत्तिजनक पोस्ट्स के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है.