प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून 2025 को जम्मू-कश्मीर के कटरा में चिनाब ब्रिज और अंजनी पुल का उद्घाटन किया. साथ ही, उन्होंने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर एक ऐतिहासिक रेल सेवा की शुरुआत की. यह ट्रेन 272 किलोमीटर लंबे उद्धमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) का हिस्सा है, जो कटरा से श्रीनगर की दूरी को मात्र 3 घंटे में तय करेगी, जो पहले सड़क मार्ग से 6-7 घंटे में पूरी होती थी.
अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था
Respected PM Narendra Modi ji flagged off ( Tiranga ) the Vande Bharat Express passing through the Chenab Railway Bridge between Katra and Srinagar.
— Shruti Pandey 🚩 (@Pandeyshruti252) June 6, 2025
A moment that makes every Indian proud. 🫡🇮🇳❤️
Namo Namo..🔥❤️#KashmirOnTrack | #ChenabBridge
pic.twitter.com/sb7skMMBX9
सुरक्षा बलों का संयुक्त अभ्यास
16 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), जम्मू-कश्मीर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कटरा रेलवे स्टेशन पर एक संयुक्त ट्रेन सुरक्षा अभ्यास किया. इस अभ्यास का उद्देश्य आतंकी खतरों से निपटने के लिए सुरक्षा बलों के बीच समन्वय और तत्परता को मजबूत करना था. इस पहल ने संभावित आतंकी गतिविधियों को रोकने की रणनीति को और सशक्त किया है.
हाईटेक सुविधाओं से लैस ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस को हिमालय की कठिन परिस्थितियों, जैसे -20 डिग्री सेल्सियस तापमान, के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे, हीटिंग सिस्टम और एंटी-स्पॉल लेयर जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े प्रोटोकॉल और जांच प्रक्रियाएं भी लागू की गई हैं.
प्रमुख स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था
कटरा, रियासी, संगलदान, बानिहाल, काजीगुंड, अनंतनाग और श्रीनगर जैसे स्टेशनों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. यह ट्रेन न केवल कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी प्रोत्साहन देगी.