menu-icon
India Daily

PM मोदी ने पाक पर साधा निशाना, सैयद अदिल हुसैन शाह को दी श्रद्धांजलि; आतंकियों को कड़ा सबक सिखाने का वादा!

Pahalgam Attack 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नागरिकों की बहादुरी की प्रशंसा की, जिन्होंने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े होकर उसका सामना किया और अपनी हिम्मत का परिचय दिया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Pahalgam Attack 2025
Courtesy: social media

Pahalgam Attack 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और जम्मू-कश्मीर के लोगों की बहादुरी की सराहना की. उन्होंने पाकिस्तान पर भारत में दंगे भड़काने और पर्यटन को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया.

PM नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पाकिस्तान ने पहलगाम में इन्सानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया. उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था, कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था.' उन्होंने इस हमले को कश्मीर की शांति और प्रगति के खिलाफ साजिश करार दिया. पीएम ने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग पाकिस्तान की इस साजिश के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं, जो न केवल पाकिस्तान बल्कि वैश्विक आतंकवाद के लिए एक सशक्त संदेश है.

सैयद अदिल हुसैन शाह: पहलगाम का सच्चा नायक

पीएम मोदी ने सैयद अदिल हुसैन शाह की बहादुरी को सलाम किया, जो एक पॉनी राइड ऑपरेटर थे. 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में अदिल ने पर्यटकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन आतंकियों की गोलियों का शिकार हो गए. मोदी ने उन्हें घाटी का सच्चा नायक बताते हुए उनकी वीरता को याद किया.

कश्मीर की युवा शक्ति का संकल्प

मोदी ने कश्मीर के युवाओं की बदलती सोच की तारीफ की, जो अब आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'यह वही आतंकवाद है, जिसने स्कूल जलाए, अस्पताल बर्बाद किए और पीढ़ियों को तबाह किया. लेकिन आज का युवा आतंक को करारा जवाब देने का संकल्प ले चुका है.' पीएम ने यह भी कहा कि जो कोई भी कश्मीर के युवाओं के सपनों को रोकने की कोशिश करेगा, उसे पहले उनसे टकराना होगा.

चेनाब ब्रिज का उद्घाटन और विकास की प्रतिबद्धता

यह बयान पीएम ने कटरा में विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज, चेनाब ब्रिज, और भारत के पहले केबल-स्टे रेलवे ब्रिज, अंजी खड ब्रिज के उद्घाटन के दौरान दिया. इस अवसर पर कश्मीर को भारत के मुख्य रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली पहली ट्रेन सेवा भी शुरू की गई. मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले के बावजूद जम्मू-कश्मीर का विकास अटल रहेगा.