Gujarat Bulldozer Action: अहमदाबाद के चंडोला झील के किनारे बसे अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने सोमवार को बड़ा एक्शन लिया है. नगर निगम की अगुवाई में करीब 50 बुलडोजर एक साथ गरजे और दिनभर चली कार्रवाई में लगभग 8500 अवैध मकानों और ढांचों को जमींदोज कर दिया गया. इस अभियान के बाद अब वहां केवल कुछ धार्मिक ढांचे ही शेष बचे हैं, जिन्हें प्रशासन 'सम्मानपूर्वक' हटाने की बात कह रहा है.
नगर निगम ने चंडोला झील के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, जिसमें 2.25 लाख वर्ग मीटर भूमि मुक्त कराई गई. जॉइंट कमिश्नर जयपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि 99.9% अतिक्रमण हटा लिया गया है, अब कुछ धार्मिक ढांचों को सम्मानपूर्वक हटाया जाएगा. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया.
इस दूसरे चरण की कार्रवाई 20 मई से शुरू हुई थी, जिसमें नगर निगम की 50 टीमों को सात अलग-अलग जोनों में बांटकर तैनात किया गया. लगभग 350 निगम कर्मचारी सुबह 7 बजे से ही कार्रवाई में जुट गए थे, वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3000 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे. बुलडोजर और अर्थमूवर की मदद से अवैध निर्माणों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.
जॉइंट पुलिस कमिश्नर शरद सिंघल ने बताया, 'पहले चरण में हमारा मुख्य निशाना असामाजिक तत्व और अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक थे. हमने 202 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया था. अब जब तक अवैध ढांचे पूरी तरह हट नहीं जाते, तब तक अभियान जारी रहेगा.'
नगर निगम ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जो लोग 2010 या उससे पहले से वहां रह रहे हैं, वे वैकल्पिक आवास के पात्र होंगे. कई परिवार पहले ही अपने सामान को नए स्थानों पर स्थानांतरित कर चुके हैं.