menu-icon
India Daily

कई राज्यों के बदले गए गवर्नर, यूपी में सस्पेंस बरकरार...देखिए कौन हैं आपके नए राज्यपाल?

देश में छत्तीसगढ़, झारखंड सहित नौ राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वे पहले केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और उन्हें मणिपुर की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
santosh kumar gangwar
Courtesy: Social Media

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कई राज्यों के लिए नए राज्यपालों की नियुक्ति की घोषणा की है. इन नियुक्तियों से संबंधित जानकारी के अनुसार संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ के लिए रेमन डेका को राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति ने पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में कार्य कर रहे बनवारीलाल पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

अब असम के वर्तमान राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का गवर्नर बनाया गया है. पंजाब के साथ ही कटारिया को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है. वहीं झारखंड के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अब महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

बदले गए राज्यपाल

बात मेघालय की करें तो यहां भी नए राज्यपाल के रूप में सीएच विजय शंकर की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और उन्हें मणिपुर की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

ये हैं नए गवर्नर

  1. हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है.
  2. ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया है.
  3. जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
  4. संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया है
  5. रमन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया है.
  6. सीएच विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
  7. सीपी राधाकृष्णन को झारखंड से महाराष्ट्र का नियुक्त किया गया है.
  8. गुलाब चंद कटारिया को असम से पंजाब और चंडीगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
  9. लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम से असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, और उन्हें मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

यूपी में सस्पेंस बरकरार

बता दें कि इन राज्यों के राज्यपाल बदलने के बाद अब सबकी नजरें यूपी की राज्यपाल पर है की कौन होगा. दरअसल 29 जुलाई को आनंदी बेन पटेल का कार्यकाल खत्म हो रहा है. यूपी में अब तक किसी भी गवर्नर को दोबारा मौका नहीं मिला है. अगर आनंदीबेन पटेल को दोबारा मौका मिला तो यह उत्तर प्रदेश की राजनीति में इतिहास होगा. माना जा रहा है कि अगले 3 महीने के लिए आनंदीबेन पटेल को सेवा विस्तार दिया जा सकता है.