menu-icon
India Daily
share--v1

सीएम केजरीवाल से गौतम गंभीर ने पूछे सवाल, पिछले 9 सालों में विज्ञापनों और बुनियादी ढांचे पर कितना खर्च किया?

सांसद गौतम गंभीर ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछा कि आपको बताना चाहिए कि पिछले 9 सालों में आपने कितना पैसा विज्ञापन और प्रदेश की बुनियादी सुविधाओं के लिए खर्च किया है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
सीएम केजरीवाल से गौतम गंभीर ने पूछे सवाल, पिछले 9 सालों में विज्ञापनों और बुनियादी ढांचे पर कितना खर्च किया?

नई दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने रविवार को एएनआई से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए कि पिछले 9 सालों में उन्होंने कितना पैसा विज्ञापन और प्रदेश की बुनियादी सुविधाओं के लिए खर्च किया है.

दिल्ली को बचाना हमारी जिम्मेदारी

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि जब भी दिल्ली किसी भी समस्या में होती है तो सीएम केजरीवाल मुद्दों से भाग जाते हैं. वहीं गंभीर ने पूछा कि केजरीवाल को बताया चाहिए कि उन्होंने पिछले 9 वर्षों में दिल्ली के बुनियादी ढांचे के लिए कितना पैसा खर्च किया. साथ ही यह भी बताए कि विज्ञापन पर भी कितना खर्च किया. पूरे दिल्ली के कई हिस्सों में अभी भी बाढ़ और जलजमाव की समस्या बनी हुई है. इसी सबके साथ केजरीवाल ने नौ साल पूरे भी कर लिए. इससे काम नहीं चलेगा केजरीवाल जी. दिल्ली हम सबकी है और इसको बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है.

सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज को दिया जवाब 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने यह दावा किया कि मौजूदा स्थिति के लिए सीएम केजरीवाल ने कोई योजना तैयार ही नहीं की थी. आपको बता दें कि सचदेवा कि यह प्रतिक्रिया दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज के बयान के जवाब में आई है. सौरभ ने शनिवार को दिल्ली में आई बाढ़ को केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा की गई साजिश बताया था.

इसे भी पढ़ें -  दिल्ली बाढ़ पीड़ितों के लिए केजरीवाल सरकार ने किया आर्थिक मदद का ऐलान, इतनी मिलेगी राशि