menu-icon
India Daily

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई को कोर्ट से झटका, 5 दिसंबर तक NIA की हिरासत में रहेगा अनमोल

अनमोल बिश्नोई साल 2022 से फरार चल रहा था और अमेरिका में छिपा हुआ था. पिछले साल नवंबर में अमेरिका में उसे हिरासत में लिया गया था और आखिरकार 18 नवंबर 2025 को भारत डिपोर्ट कर दिया गया. भारत लाने के बाद उसे सीधे NIA के हवाले कर दिया गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Gangster Lawrence Bishnoi
Courtesy: X

बॉलीवुड से लेकर पंजाब तक दहशत का पर्याय बने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को दिल्ली की एक विशेष अदालत ने अनमोल बिश्नोई की NIA हिरासत को 7 दिन और बढ़ा दिया. अब वह 5 दिसंबर तक एनआईए के कस्टडी में रहेंगे.

यह सुनवाई बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच NIA मुख्यालय में ही हुई. विशेष जज प्रशांत शर्मा ने अनमोल को 5 दिसंबर तक एनआईए की हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इससे पहले 19 नवंबर को उसे 11 दिन की हिरासत दी गई थी. 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई को कोर्ट से झटका

अनमोल बिश्नोई साल 2022 से फरार चल रहा था और अमेरिका में छिपा हुआ था. पिछले साल नवंबर में अमेरिका में उसे हिरासत में लिया गया था और आखिरकार 18 नवंबर 2025 को भारत डिपोर्ट कर दिया गया. भारत लाने के बाद उसे सीधे NIA के हवाले कर दिया गया. अनमोल पर कई गंभीर आरोप हैं. वह अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर आतंक और गैंगस्टर सिंडिकेट चला रहा था.

5 दिसंबर तक NIA की हिरासत में रहेगा अनमोल

अनमोल इस पूरे नेटवर्क का 19वां आरोपी है जिसे गिरफ्तार किया गया है. उस पर सबसे बड़े आरोप ये हैं:अप्रैल 2024 में सुपरस्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर गोलीबारी करवाना. मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भूमिका, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में संलिप्तता. कई फिरौती और धमकी के मामले.

लॉरेंस का सबसे करीबी माना जाता है अनमोल

अनमोल लॉरेंस का सबसे करीबी और दाहिना हाथ माना जाता है. लॉरेंस जेल में बंद होने के बावजूद अनमोल बाहर से सारा गैंग ऑपरेट करता था. सोशल मीडिया पर धमकियां देना, बड़े-बड़े क्राइम को अंजाम देना, सब कुछ अनमोल के जिम्मे था. अब NIA को उम्मीद है कि अनमोल की पूछताछ से लॉरेंस गैंग के कई राज खुलेंगे. विदेशी फंडिंग, हथियारों की सप्लाई और बड़े टारगेट की पूरी प्लानिंग की जानकारी मिल सकती है.

फिलहाल अनमोल बिश्नोई की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. कोर्ट ने साफ कर दिया है कि इतने गंभीर मामलों में कोई राहत नहीं मिलेगी. बॉलीवुड से पंजाब तक जिस गैंग ने दहशत फैलाई थी, उसका एक और बड़ा सरगना अब कानून के शिकंजे में है. देखते हैं 5 दिसंबर को क्या नया ट्विस्ट आता है.