menu-icon
India Daily

'अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब पर्सनल अटैक नहीं', कुणाल कामरा विवाद पर बोले योगी आदित्यनाथ

कुणाल कामरा की टिप्पणी से विवाद पैदा हुआ है. शिवसेना के कार्यकर्ताओं मे मुंबई में उनके स्टूडियों में तोड़फोड़ की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब दूसरों पर व्यक्तिगत हमला करना नहीं है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
yogi adityanath
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुणाल कामरा विवाद मामले में टिप्पणी की है.  योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर देशद्रोही टिप्पणी करने के लिए स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग अभिव्यक्ति की आजादी को जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं. 

कुणाल कामरा की टिप्पणी से विवाद पैदा हुआ है. शिवसेना के कार्यकर्ताओं मे मुंबई में उनके स्टूडियों में तोड़फोड़ की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब दूसरों पर व्यक्तिगत हमला करना नहीं है.

योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा? 

मुख्यमंत्री ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोगों ने देश को और अधिक विभाजित करने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को जन्मसिद्ध अधिकार मान लिया है. इससे पहले महाराष्ट्र की खार पुलिस ने कुणाल कामरा को समन भेजकर जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा था. मुंबई पुलिस के मुताबिक, कुणाल अभी मुंबई में नहीं हैं.

कामरा के खिलाफ FIR

MIDC पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान कुणाल कामरा की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की थी, जिसे आगे की जांच के लिए खार पुलिस को सौंप दिया गया था. यह तब हुआ जब कुणाल कामरा ने अपने  स्टैंडअप कॉमेडी स्पेशल में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ़ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की.

इसके बाद रविवार को एकनाथ शिंदे के बारे में कामरा की टिप्पणी के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई स्थित कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की. इस बीच, कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है और कहा कि वह इसके लिए माफी नहीं मांगेंगे. यूट्यूब वीडियो में एकनाथ शिंदे के बारे में की गई टिप्पणी के कारण चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कामरा ने कहा कि मनोरंजन स्थल केवल एक मंच है और वह उनकी कॉमेडी के लिए "जिम्मेदार" नहीं है.