menu-icon
India Daily

IndiGo फ्लाइट के अंदर कबूतर ने तूफानी एंट्री, जमकर काटा वबाल, यात्रियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

इंडिगो की उड़ान में कबूतर घुस जाने से यात्रियों के बीच हंसी और हल्का हंगामा मच गया. जिसका वीडियो वायरल हो गया है. एयरलाइन पहले से ही बड़े परिचालन संकट और फ्लाइट कैंसिलेशन की समस्या से जूझ रही है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Indigo india daily
Courtesy: social media

इंडिगो की एक उड़ान पर यात्रियों को उस वक्त अनोखा अनुभव हुआ जब विमान में अचानक एक कबूतर उड़ता हुआ दिखाई दिया. पहले से ही देशभर में फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी के कारण यात्रियों में नाराजगी थी, लेकिन इस घटना ने माहौल को अचानक मजेदार बना दिया. 

विमान में मौजूद लोगों ने इस पल को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां यह जल्दी ही वायरल हो गया. यह दिलचस्प घटना उस समय सामने आई है जब इंडिगो लगातार सात दिनों से परिचालन संकट का सामना कर रहा है.

कबूतर की एंट्री से यात्रियों में हंसी का माहौल

इंडिगो की इस उड़ान में यात्रियों ने उस समय आश्चर्य से एक-दूसरे को देखा जब अचानक एक कबूतर सीटों के बीच उड़ने लगा. पंख फड़फड़ाते हुए वह गलियारे की ओर भागता रहा और लोग मोबाइल निकालकर इस क्षण को रिकॉर्ड करने लगे. कुछ यात्री इसे पकड़ने की कोशिश करते दिखे, वहीं बाकी यात्री हंसते हुए इस अनोखे मेहमान को देखते रहे.

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

यात्री कर्ण पारेख ने इस घटना का वीडियो साझा किया, जिसमें एक व्यक्ति कबूतर को पकड़ने की कोशिश करता नजर आता है. पारेख ने इसे 'सरप्राइज गेस्ट' बताते हुए कैप्शन लिखा. वीडियो के इंटरनेट पर आते ही यह तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इसे 'इं-फ्लाइट एंटरटेनमेंट' का नया रूप बताकर मजेदार कमेंट्स किए.

ह्यूमर से भरे कमेंट्स और यात्रियों का रिएक्शन

वीडियो के नीचे कई यूजर्स ने चुटकी ली कि एयरलाइन अब लाइव बर्ड शो भी देने लगी है. कुछ ने लिखा कि लंबे इंतजार और देरी से बेहतर है कि ऐसा मनोरंजन ही सही. कई लोगों ने इस पल को हल्का-फुल्का और रिफ्रेशिंग बताते हुए शेयर किया, खासकर ऐसे समय में जब यात्रा कई लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है.

यहां देखें वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karn Parekh (@parekhkarn)

संकट के बीच आई यह दिलचस्प घटना

यह घटना ऐसे समय घटी है जब इंडिगो लगातार परिचालन संकट से जूझ रहा है. केवल सोमवार को ही 450 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. सात दिन से जारी इस अव्यवस्था की वजह है पायलटों की कमी, जो नए FDTL नियमों के लागू होने के बाद बढ़ गई थी. सरकार ने फिलहाल इस नियम को रोक दिया है, ताकि उड़ानें सामान्य हो सकें.

इंडिगो ने दी उम्मीद-10 दिसंबर तक हालात सुधरेंगे

एयरलाइन का कहना है कि पायलटों की उपलब्धता बढ़ने के साथ 10 दिसंबर तक परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है. यात्रियों को इस दौरान असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कंपनी सुधार की प्रक्रिया में लगी है. कबूतर की यह वायरल घटना भले ही छोटी लगी हो, लेकिन इसने इंडिगो के संकटग्रस्त सप्ताह में हल्की मुस्कान जरूर जोड़ दी.

सम्बंधित खबर