पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, जो गोवा, बिहार, मेघालय और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबरें फैलने लगीं, जिसके बाद उनके निजी सचिव को सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि मलिक अभी जीवित हैं और ICU में वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज करा रहे हैं.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पूर्व राज्यपाल के आधिकारिक अकाउंट से कंवर सिंह राणा ने पोस्ट कर कहा, "आदरणीय पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक जी अभी ICU में भर्ती हैं. उनका सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है. कृपया अफवाहों से बचें और कोई भी गलत सूचना न फैलाएं." यह बयान ऐसे समय में आया जब मलिक के निधन की झूठी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थीं.
जानकारी के अनुसार, सत्यपाल मलिक को कुछ समय पहले किडनी से जुड़ी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत को लेकर डॉक्टर सतर्क हैं और लगातार निगरानी की जा रही है. परिजनों और नजदीकी सूत्रों ने भी अपील की है कि लोग किसी भी खबर को बिना पुष्टि के आगे न बढ़ाएं.
जानकारी के लिए बता दें कि मई 2024 में CBI ने जम्मू-कश्मीर में किरू जल विद्युत परियोजना में कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व सत्यपाल मलिक सहित 6 लोगों के विरिद्ध आरोप पत्र दाखिल किया था. यह मामला वर्ष 2019 में करीब 2200 करोड़ रुपये के ठेके को एक निजी कंपनी को दिए जाने से जुड़ा था. खास बात यह है कि इस रिश्वत के प्रयास का खुलासा खुद सत्यपाल मलिक ने ही किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें दो सरकारी फाइलों को मंजूरी देने के एवज में 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था.