दिल्ली के द्वारका के बिंदापुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्कूली बच्चों को ले जा रहा एक ई-रिक्शा पलट गया. सीसीटीवी फुटेज में दर्ज इस घटना में कम से कम चार बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. यह हादसा स्थानीय लोगों और अभिभावकों के लिए चिंता का विषय बन गया है.
टूटी सड़क बनी हादसे की वजह
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ई-रिक्शा, जिसमें कई स्कूली बच्चे सवार थे, अचानक असंतुलित होकर पलट गया. यह घटना बिंदापुर क्षेत्र में हुई, जो द्वारका का एक व्यस्त इलाका है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा रहा है कि यह हादसा टूटी हुई सड़क के कारण हुआ. रिक्शा बेहद धीमी गति में आ रहा था लेकिन वह अचानक से टूटी हुई सड़क में फंस गया और पलट गया. हादसे में चार बच्चों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया.
VIDEO | Delhi: CCTV footage shows an e-rickshaw carrying school children overturns, in Binadapur area of Dwarka. Atleast four children sustained minor injuries.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2025
(Source: Third Party)#dwarka
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/nWNoO8iODg
स्थानीय लोगों में आक्रोश
हालांकि, इस घटना ने स्थानीय समुदाय में स्कूल परिवहन की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. अभिभावकों ने ई-रिक्शा चालकों की लापरवाही और प्रशासन की ओर से सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर नाराजगी जताई है. कई लोगों ने मांग की है कि स्कूली बच्चों के परिवहन के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं. एक स्थानीय निवासी ने कहा, "यह बहुत चिंताजनक है. हमारे बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए."