menu-icon
India Daily

Vijay 2026 Elections: '2026 में जीत तय', एक्टर से नेता बने विजय ने किया साल 1967 और 77 जैसी जीत का दावा

तमिल अभिनेता विजय ने अपनी पार्टी TVK के चुनावी मिशन की शुरुआत करते हुए 2026 के विधानसभा चुनावों को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने 1967 और 1977 के राजनीतिक बदलावों की तुलना करते हुए कहा कि इस बार भी बदलाव निश्चित है. MYTVK ऐप के जरिए सदस्यता अभियान और बूथ स्तर की निगरानी होगी. विजय ने हर घर तक पहुंचने की रणनीति घोषित की है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Vijay 2026 Elections
Courtesy: Social Media

Vijay 2026 Elections: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार और तमिलगा वेट्ट्री कषगम यानी TVK के प्रमुख विजय ने अपनी पार्टी के 2026 के विधानसभा चुनावों में पहली बार उतरने की तैयारी के तहत बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव वैसा ही ऐतिहासिक मोड़ लेकर आएगा जैसा 1967 और 1977 में हुआ था, जब नई राजनीतिक ताकतों ने स्थापित दलों को हराकर सत्ता में प्रवेश किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई में पार्टी के बूथ-स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, विजय ने MYTVK मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य राज्य भर में पार्टी सदस्यता अभियान और बूथ स्तर पर समन्वय को सशक्त बनाना है.

जनता ने परिवर्तन को चुना

विजय ने कहा कि 2026 का चुनाव 1967 और 1977 जैसा बड़ा चुनाव होगा. उन चुनावों में जनता ने परिवर्तन को चुना था और हम भी वही रास्ता अपना रहे हैं. जनता के साथ रहो, जनता के लिए योजना बनाओ और जनता के लिए जियो.

TVK लाएगी बदलाव 

उन्होंने इतिहास को दोहराते हुए कहा कि 1967 में डीएमके ने कांग्रेस को हराकर सत्ता पाई थी और 1977 में एमजीआर के नेतृत्व में एआईएडीएमके ने डीएमके को हराकर सत्ता संभाली थी. विजय ने कहा कि अब 2026 में हमारी पार्टी TVK लोगों के साथ खड़ी होकर बदलाव लाएगी.

अभियान का मुख्य उपकरण 

MYTVK ऐप, जिसे 15 अगस्त से पूर्ण रूप से कार्यान्वित किया जाएगा, पार्टी के सदस्यता अभियान का मुख्य उपकरण होगा. विजय का लक्ष्य है कि राज्य की हर एक परिवार को पार्टी से जोड़ा जाए. इसके लिए 2 करोड़ प्राथमिक सदस्य और 5 करोड़ समर्थकों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. विजय इस ऐप के माध्यम से राज्य भर की सदस्यता की निगरानी अपने मोबाइल फोन से रियल टाइम में कर सकेंगे.

TVK की रणनीति स्पष्ट

विजय ने कहा कि हमारा चुनावी अभियान घर-घर, गली-गली, शहर-शहर चलेगा. मैं अगले चरण में मदुरै जाकर जनता से मिलूंगा. लोग हमारे साथ हैं, और हमें भरोसा है कि जीत हमारी होगी. TVK की रणनीति अब स्पष्ट हो गई है कि तकनीक, जमीनी संगठन और विजय के करिश्मे को मिलाकर एक मजबूत राजनीतिक आधार तैयार करना. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विजय 2026 में तमिल राजनीति के इतिहास में नई लकीर खींच पाते हैं.