menu-icon
India Daily

'चीन-पाक की जोड़ी कांग्रेस के कारण बनी', एस जयशंकर का राहुल गांधी पर पलटवार, कसा 'चीनी गुरु' वाला तंज

राहुल गांधी ने हाल ही में संसद के मानसून सत्र में दावा किया था कि भारत पाकिस्तान से लड़ने की सोच रहा था, लेकिन वास्तव में वह चीन से मुकाबला कर रहा है.

Anubhaw Mani Tripathi
Pak-China Nexus

Pak-China Nexus: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर चर्चा के दौरान विपक्ष के हंगामे के बीच जोरदार भाषण दिया. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए सरकार की गलत नीतियों के कारण पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत के हाथ से निकल गया, जिसके परिणामस्वरूप आज पाकिस्तान और चीन का गठजोड़ भारत के लिए चुनौती बन गया है.

राहुल गांधी के दावों पर जयशंकर का पलटवार

राहुल गांधी ने हाल ही में संसद के मानसून सत्र में दावा किया था कि भारत पाकिस्तान से लड़ने की सोच रहा था, लेकिन वास्तव में वह चीन से मुकाबला कर रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि भारत की विदेश नीति की सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान और चीन को अलग रखने का था, लेकिन हम इसमें नाकाम रहे. इन दोनों ने मिलकर भारत की विदेश नीति को बर्बाद कर दिया.

इस बयान पर जयशंकर ने तंज कसते हुए कांग्रेस को 'चीन गुरु' करार दिया और कहा कि यूपीए सरकार की गलतियों का खामियाजा आज देश भुगत रहा है.

यूपीए की नीतियों पर सवाल

जयशंकर ने यूपीए सरकार पर PoK को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यूपीए के शासनकाल में गलत फैसलों ने पाकिस्तान और चीन को एकजुट होने का मौका दिया, जिससे भारत की सामरिक स्थिति कमजोर हुई. विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा कि वर्तमान सरकार इन गलतियों को सुधारने और भारत की विदेश नीति को मजबूत करने के लिए कटिबद्ध है.

भारत की विदेश नीति का भविष्य

जयशंकर ने स्पष्ट किया कि भारत अब एक मजबूत और आत्मनिर्भर विदेश नीति के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने विपक्ष से रचनात्मक सहयोग की अपील की और कहा कि देशहित से ऊपर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.