menu-icon
India Daily

उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा में बस पलटने से एक शिक्षक की मौत, 20 लोग हुए घायल

उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा राजवार के बेहनिपोरा इलाके में उस समय हुआ जब एक यात्री बस अचानक फिसलकर पलट गई. घायलों को इलाज के लिए जीएमसी हंदवाड़ा में भर्ती कराया गया है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
accident
Courtesy: web

कश्मीर घाटी में आए दिन होने वाले सड़क हादसों की फेहरिस्त में एक और दुखद घटना जुड़ गई है. मंगलवार को हंदवाड़ा के राजवार क्षेत्र में एक बस हादसे में जहां एक शिक्षक की जान चली गई, वहीं बीस से अधिक यात्री घायल हो गए. स्थानीय लोगों, पुलिस और सेना ने मौके पर पहुंचकर तत्परता से बचाव कार्य किया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब बस बेहनिपोरा इलाके के एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और पलट गई. घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. जैसे ही हादसे की खबर फैली, आस-पास के लोग, पुलिस बल और सेना के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया.

20 घायलों का जीएमसी हंदवाड़ा में इलाज जारी

हादसे में घायल हुए लोगों को तुंरत ही राजकीय मेडिकल कॉलेज (GMC) हंदवाड़ा पहुंचाया गया. जीएमसी हंदवाड़ा से संबद्ध जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अज़ाज़ भट ने पुष्टि की कि अस्पताल में अब तक कम से कम 20 घायलों को लाया गया है. उन्होंने बताया कि सभी घायलों की स्थिति की गंभीरता के आधार पर निगरानी की जा रही है और इलाज दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति की सही जानकारी चिकित्सकीय मूल्यांकन के बाद ही दी जा सकती है.

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिल रहे हैं कि बस चालक ने संभवतः मोड़ पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पलट गया. हालांकि हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें.