menu-icon
India Daily
share--v1

हिमाचल में सरकार के 'खजाने' पर संकट, अब 'भांग' से होगी भरपाई, समझिए ऐसा क्या करने वाली है सुक्खू सरकार

Cannabis bill: दिनों में आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार की तरफ से भांग की खेती को लीगल करने की करने की योजना बना रही है. इसके लिए सरकार की ओर से बिल तैयार किया गया है. सरकार के मुताबिक इससे अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी. भारत में पिछले लगभग 40 साल से भांग की खेती को गैरकानूनी माना गया है लेकिन हिमाचल सहित कई राज्यों में लोग गैरकानूनी तरीके से इसकी खेती को जारी रखा.

auth-image
India Daily Live
bhang
Courtesy: Social Media

Cannabis bill: हिमाचल प्रदेश की राजनीति इन दिनों काफी गर्म है. राज्य की सरकार की तरफ से भांग की खेती को लीगल करने की करने की योजना बना रही है.राज्य सरकार का दावा है कि औषधीय उपयोग के लिए इसे लीगल किया जा सकता है. इसके लिए सरकार की ओर से बिल तैयार किया गया है. राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में 26 अप्रैल  2023 को एक समिति का गठन किया गया था. राज्य सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ऐलान किया है कि इसे लेकर जल्द ही एक बिल पेश किया जाएगा. विक्रमादित्य के मुताबिक इससे अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

हिमाचल सरकार की ओर से बनाए गए समिति ने कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, सोलन और सिरमौर जिला का दौरा किया था. इसके अलावा कई राज्यों से भी संपर्क किया था. समिति ने पाया कि इसके खेती से राज्य को राजस्व की प्राप्ति होगी. मंत्री ने दावा किया है कि राज्य की आबकारी नीति को फायदा होगा.

आर्थिक संकट से गुजर रहा हिमाचल

दरअसल हिमाचल प्रदेश हाल के दिनों में आर्थिक संकट से गुजर रहा है. राज्य के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया है कि अगर सरकार कानूनी तौर पर इसकी खेती का आदेश देती है तो यह राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. बता दें कि भारत में पिछले लगभग 40 साल से भांग की खेती को गैरकानूनी माना गया है लेकिन हिमाचल सहित कई राज्यों में लोग गैरकानूनी तरीके से इसकी खेती को जारी रखा. हिमाचल में जयराम ठाकुर की सरकार ने भी साल 2018 में इसे कानूनी रूप देने की घोषणा की थी. सरकार ने अनुसार इससे राज्य को लगभग 500 करोड़ रूपये की कमाई है. 1985 में भारत में भांग की खेती को अपराध घोषित किया गया था.

सेहत के लिए कितना जरूरी है भांग

दरअसल भांग को एक नशे के तौर पर देखा जाता है हालांकि भांग आयुर्वेदिक चिकित्सा में अहम भूमिका निभाता है और इसे मतली, उल्टी और शारीरिक दर्द सहित विभिन्न बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है. माना जाता है कि यह इम्यूनिटी बूस्टर का काम करता है. इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. इतना ही नहीं भांग कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करता है. हाई ब्लड प्रेशर को भी भांग से कंट्रोल कर सकते हैं लेकिन इसका सेवन करते समय मात्राओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!